चंद्रकांत/बक्सर: जिले के 35वें स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सुबह स्वच्छता अभियान के साथ शुरुआत हुई, जिसके बाद प्रभातफेरी, माल्यार्पण और मिनी मैराथन सफलतापूर्वक संपन्न हुए. समाहरणालय पार्क में केक कटिंग और रंगोली प्रतियोगिता के साथ उत्सव का उल्लास चरम पर रहेगा. अब महर्षि विश्वामित्र महोत्सव की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जहां भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी.

समाहरणालय पार्क में उल्लास का माहौल

पूर्वाह्न 11:30 बजे समाहरणालय पार्क में दीप प्रज्ज्वलन और बैलून गुच्छा छोड़कर स्थापना दिवस समारोह की औपचारिक शुरुआत की जाएगी. इसके बाद केक काटकर इस ऐतिहासिक अवसर का जश्न मनाया जाएगा. दोपहर 1:00 बजे से जीविका दीदियों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.

रक्तदान शिविर में दिखेगा सेवा भाव

स्थापना दिवस के अवसर पर समाजसेवा को भी विशेष स्थान दिया गया है. दोपहर 12:00 बजे समाहरणालय के नये सभा भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिलेभर से युवा और समाजसेवी भाग लेंगे. जिला प्रशासन ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील की है.

सांस्कृतिक छटा बिखरने को तैयार

अपराह्न 3:00 बजे से किला मैदान में महर्षि विश्वामित्र महोत्सव का आयोजन होगा. इसमें ‘श्री राम-श्री विश्वामित्र’ प्रसंग पर आधारित नृत्य प्रस्तुति, ‘बिहार गौरव गाथा’ पर नृत्य नाटिका और ‘श्री सीता राम विवाह’ की भव्य प्रस्तुति होगी. इसके अलावा सुप्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना पटवारी अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगी. जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस गौरवशाली अवसर का हिस्सा बनें और बक्सर के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व को मिलकर उत्सव के रूप में मनाएं.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में आने की चर्चा हुई तेज, जदयू कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाकर दिया धन्यवाद