
Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार भंडार खुलते ही रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा सामने आया है। 14 मार्च को राजभोग आरती के बाद खोले गए भंडार की दो चरणों की गिनती में ही 12 करोड़ 52 लाख रुपये गिने जा चुके हैं, जबकि तीसरे चरण की गिनती आज मंगलवार को की जाएगी।

पहले चरण में 7.55 करोड़, दूसरे चरण में 4.97 करोड़ मिले
करीब डेढ़ माह बाद खोले गए भंडार में पहले चरण की गिनती में 7 करोड़ 55 लाख रुपये मिले, जबकि सोमवार को हुई दूसरे चरण की गिनती में 4 करोड़ 97 लाख 20 हजार रुपये गिने गए। अब तक कुल 12.52 करोड़ रुपये की गणना पूरी हो चुकी है, जबकि दानपात्र की बाकी राशि की गिनती तीसरे चरण में होगी।
150 से अधिक लोग कर रहे गिनती, CCTV निगरानी में प्रक्रिया
दानपात्र में आए चढ़ावे की गिनती कड़ी सुरक्षा और CCTV कैमरों की निगरानी में की जा रही है। 150 से अधिक कर्मचारी इस प्रक्रिया में जुटे हैं, जिनमें मंडफिया के पांच बैंक मैनेजर और उनका स्टाफ भी शामिल हैं। नोटों की गिनती पूरी होते ही राशि को बैंक में जमा किया जा रहा है। इस बार भंडार की पूरी गिनती 5 से 6 चरणों में पूरी होने की संभावना है।
सोना-चांदी और विदेशी मुद्रा की गिनती बाकी
गिनती की प्रक्रिया में ऑनलाइन दान, मनीऑर्डर, भेंटकक्ष में प्राप्त सोना-चांदी और अन्य चढ़ावे की गणना अभी बाकी है। मंदिर प्रशासनिक अधिकारी नंद किशोर टेलर के अनुसार, रोजाना करीब एक लाख श्रद्धालु श्री सांवलिया सेठ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
पिछले भंडार में 35 करोड़ का रिकॉर्ड चढ़ावा मिला था
पिछले वर्ष दिसंबर में खोले गए भंडार में अब तक का सबसे अधिक 35 करोड़ रुपये का चढ़ावा प्राप्त हुआ था। इसके अलावा ढाई किलो सोना, सवा क्विंटल से अधिक चांदी और विदेशी मुद्राएं भी मंदिर को दान में मिली थीं।
पढ़ें ये खबरें
- Rang Panchami 2025: कल देवी-देवता धरती पर आकर भक्तों संग खेलते हैं होली, राधा-कृष्ण के साथ करें मां लक्ष्मी की पूजा, जानिए शुभ मुहूर्त…
- मां-बेटे के सुसाइड से फैली सनसनी: अलग-अलग कमरों में फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
- पटना में जमीन की रजिस्ट्री कराने आए युवक से 1 करोड़ की लूट, 8 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने बंदूक की नोक पर घटना को दिया अंजाम
- Rajasthan News: राजस्थान में खेल अधिकारियों को नया नाम, राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को मिलेगा सम्मान
- CG News : सरकार गाड़ी में पेट्रोल के नाम पर लाखों का भ्रष्टाचार, उच्च शिक्षा विभाग का बाबू निलंबित