
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में बीच सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों का आतंक (Terror of Stray Dogs) कम होने का नाम नहीं ले रहा। हाल ये हो गए हैं कि दिनों-दिन स्ट्रीट डॉग्स (Street Dogs) की बढ़ती आबादी के कारण कुत्तों के काटने के मामले में भी तेजी आ रही है। बीते 24 घंटे की बात करें तो तीन अस्पतालों में 439 मरीज (439 patients in three hospitals) पहुंचे। स्ट्रीट डॉग ने लोगों की नाक में दम कर रखा है।
शहर में लगातार सामने आ रहे मामलों को लेकर नगर निगम पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि जैसे-जैसे पारा चढ़ रहा है वैसे ही शहर में डॉग बाइट के मामले बढ़ने लगे हैं। इसका अंदाजा बीते 24 घंटे में सामने आए मामलों को देख कर लगाया जा सकता है। दरअसल, जिला अस्पताल में डॉग बाइट के 190 मरीज पहुंचे, तो जयारोग्य अस्पताल में डॉग बाइट के 127 और हजीरा अस्पताल में 122 मरीज आए। यानी 439 मरीजों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाए गए।
शहर में लगातार डॉग बाइट के मामले बढ़ रहे हैं। अगर पिछले एक महीने की बात करें तो शहर से तीन मामले ऐसे सामने आए हैं जिसमें स्ट्रीट डॉग्स ने किसी बच्चे का गाल नौंच लिया, तो किसी के हाथ का मांस खींचकर ले गए। इन मामलों को लेकर अब बच्चे हो या बुजुर्ग घर से बाहर निकले में काफी सोच रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें