
आरिफ कुरैशी, श्योपुर। कभी-कभी बच्चे खेल-खेल में ऐसी शरारत (prank) कर डालते हैं, जिसे मजाक में भी सोचने में डर लगे। लेकिन ऐसा ही कुछ श्योपुर (Sheopur) में देखने को मिला। जहां एक निजी स्कूल के छात्र की शरारत (School Student’s Mischief) के कारण स्कूल बस (School Bus) में आग लगने की अफवाह (Rumor of Fire) फैल गई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बात इतनी बढ़ कि पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि, जांच करने के बाद सच्चाई सामने आई, और सबने फिर राहत की सांस ली।
क्या है मामला
मामला विजयपुर नगर का है। जहां हर दिन की तरह ही बस स्कूली छात्रों को उनके घर से लेकर स्कूल जा रही थी। इसी बीच बस में बैठे छात्रों में से एक छात्र ने बस में लगे फायर सेफ्टी सिलेंडर की पिन चुपके से खोल दी। सिलेंडर से जैसे ही गैस निकलने लगी तो बस के अंदर धुएं का गुबार बन गया। फिर क्या था बच्चों को लगा की बस में आग लग गई है। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। फिर बस को रोका गया।
घटना का वीडियो राहगीरों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली वैसे ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन जब बस के ड्राइवर ने सच्चाई बताई और फायर सिलेंडर से निकल रही गैस को बंद किया। वैसे ही सबने राहत की सांस ली। बाद में बस छात्रों को लेकर रवाना हो गई। बताया यह भी जा रहा है कि, बस में आग लगने की अफवाह उड़ाने के लिए कुछ लोगों ने छात्र को सिखा पढ़ाकर यह सब करवाया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें