सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाएं है। पूर्व सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में पुलिस कहीं पीट रही है तो कहीं पिट रही है। ये देश का पहला ऐसा प्रदेश है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया हैं। उन्होंने पुलिस को लेकर हाल की घटनाओं पर बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश की स्थिति ये है कि कहीं पुलिस पीट रही है तो कही पिट रही है। ये देश का एक ऐसा प्रदेश है, जहां पुलिस पीटती भी है पिटती भी है।

ये भी पढ़ें: सदन में हंसी-ठिठोली: भंवर शेखावत ने विजयवर्गीय को बताया ‘शोले का ठाकुर’ कहा- मुख्यमंत्री जी इनके हाथ खोल दीजिए, CM बोले- आप अमिताभ बच्चन

कमलनाथ ने सोमवार (17 मार्च) को विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए इंदौर और मऊंगज की घटना पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि संविधान का जानकार वकीलों को इंदौर में न्याय पाने के लिए सड़क पर उतरना पड़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि वर्तमान में मध्य प्रदेश में पुलिस भी असुरक्षित है। ऐसी स्थिति में जनता कानून व्यवस्था को लेकर सरकार से जवाब मांग रही है।

ये भी पढ़ें: एमपी विधानसभा में मंडला एनकाउंटर की गूंज: कांग्रेस की मांग पर मंत्री बोले- जांच में नक्सली समर्थक साबित नहीं हुआ तो अनुकंपा नियुक्ति और एक करोड़ देंगे

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के इंदौर में वकील और पुलिस के बीच विवाद हुआ। मऊगंज जिले हुई हिंसा में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की मौत हुई। इसके अलावा मंडला में नक्सली एनकाउंटर हुआ, जिसे कांग्रेस ने फर्जी बताया। साथ ही एमपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सवाल खड़े किए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H