
Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में सियासी घमासान तेज हो गया है। भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को “पेपरलीक माफिया” करार देते हुए उन पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
डोटासरा पर हत्या की साजिश रचने का आरोप
हवा महल से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, “गोविंद सिंह डोटासरा ने या तो मेरी सुपारी दे दी है या मुझे मारने के लिए किसी को उकसाया है। उन्हें कैसे पता कि मेरी जान को खतरा है? मैं सीधे तौर पर उन पर मेरी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाता हूं। उनके शब्दों से मेरा नहीं, बल्कि सनातन का अपमान हुआ है। कांग्रेस हमेशा से सनातन और भारतीय संस्कृति के खिलाफ रही है, जनता इसका जवाब देगी।”

डोटासरा का पलटवार
बालमुकुंद आचार्य के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “यह हमारा दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग विधानसभा में पहुंचे हैं। जनता ने उन्हें उनकी समस्याओं के समाधान के लिए चुना, लेकिन वे हिंदू-मुस्लिम के नाम पर नफरत फैलाने में लगे हैं। उनका काम युवाओं को रोजगार दिलाना और जनता की समस्याओं का हल निकालना होना चाहिए। भगवान करे वे सुरक्षित रहें, लेकिन उनकी सुरक्षा भी बढ़ा देनी चाहिए क्योंकि उनकी हरकतें कब किसे उकसा दें, कहा नहीं जा सकता।”
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की प्रतिक्रिया
राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करते। हम संस्कार और संस्कृति से जुड़े लोग हैं।”
कैसे शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद?
भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज को नियंत्रित करने की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा था कि तेज आवाज से लोगों को सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या होती है, साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मुद्दे पर सख्त निगरानी की मांग की थी।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar News: नमामि गंगा प्रोजेक्ट के गड्ढे में पलटा ई -रिक्शा, पटना नगर निगम ने 5 करोड़ 50 लाख का लगया जुर्माना
- IAS प्रशांत शर्मा बने FCI के नए GM, लखनऊ में संभाली भारतीय खाद्य निगम की जिम्मेदारी
- 900 घंटे रिसर्च, 9 बार स्पेसवॉक, 150 एक्सपेरिमेंट… सुनीता विलियम्स ने 9 महीने स्पेस में क्या किया? बना डाले कई रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना नामुमकिन?
- CG Morning News : विधानसभा बजट सत्र का 15वां दिन, कैग रिपोर्ट होगी पेश… दिल्ली दौरे से रायपुर लौटेंगे CM साय…कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक आज… पढ़े और भी खबरें…
- Shivpuri Boat Accident: अब तक नहीं मिला एक भी शव, सुबह फिर से रेस्क्यू जारी, नाव पलटने से 7 लोग हुए थे लापता