
Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में सियासी घमासान तेज हो गया है। भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को “पेपरलीक माफिया” करार देते हुए उन पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
डोटासरा पर हत्या की साजिश रचने का आरोप
हवा महल से विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा, “गोविंद सिंह डोटासरा ने या तो मेरी सुपारी दे दी है या मुझे मारने के लिए किसी को उकसाया है। उन्हें कैसे पता कि मेरी जान को खतरा है? मैं सीधे तौर पर उन पर मेरी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाता हूं। उनके शब्दों से मेरा नहीं, बल्कि सनातन का अपमान हुआ है। कांग्रेस हमेशा से सनातन और भारतीय संस्कृति के खिलाफ रही है, जनता इसका जवाब देगी।”

डोटासरा का पलटवार
बालमुकुंद आचार्य के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, “यह हमारा दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग विधानसभा में पहुंचे हैं। जनता ने उन्हें उनकी समस्याओं के समाधान के लिए चुना, लेकिन वे हिंदू-मुस्लिम के नाम पर नफरत फैलाने में लगे हैं। उनका काम युवाओं को रोजगार दिलाना और जनता की समस्याओं का हल निकालना होना चाहिए। भगवान करे वे सुरक्षित रहें, लेकिन उनकी सुरक्षा भी बढ़ा देनी चाहिए क्योंकि उनकी हरकतें कब किसे उकसा दें, कहा नहीं जा सकता।”
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा की प्रतिक्रिया
राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने भी इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम इस तरह की अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करते। हम संस्कार और संस्कृति से जुड़े लोग हैं।”
कैसे शुरू हुआ लाउडस्पीकर विवाद?
भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की आवाज को नियंत्रित करने की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा था कि तेज आवाज से लोगों को सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या होती है, साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मुद्दे पर सख्त निगरानी की मांग की थी।
पढ़ें ये खबरें
- Sunita Williams Return Video: 9 महीने 14 दिन बाद पृथ्वी पर लौटीं सुनीता विलियम्स, फ्लोरिडा तट पर लैंड हुआ यान, ड्रैगन ने दिलाई अंतरिक्ष की ‘कैद’ से फ्रीडम
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 19 March: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 19 मार्च महाकाल आरती: मस्तक पर ॐ अर्पित कर बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- Bihar News: बक्सर में अग्नि सुरक्षा अभियान शुरू, पराली जलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
- 19 March Horoscope : इस राशि के जातक आज कर सकते है यात्रा, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …