Social Media Viral Content: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन वायरल (Viral) होने के लिए लोग कई तरह के हैरतअंगेज कारनामे (Amazing feats) करते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने हुनर के बदौलत ऐसा कारनामा कर डालते हैं कि हर कोई दंग रह जाता है। एक ऐसा ही वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) हो रहा है। जिसमें एक युवक होली में धमाकेदार डांस कर अपनी गर्दन को 180 डिग्री तक पूरा घुमा देता है।

Sunita Williams: सुनीता विलियम्स को लेकर आज आएगा ड्रैगन कैप्सूल-4,18 हजार फीट की हाइट पर खुलेंगे पैराशूट, समंदर में लैंडिंग…

युवक का डांस आपको हक्का-बक्का कर देगा। उसके डांस स्टेप देखकर आप अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे। फिर आपके मन में यही सवाल आएगा कि यह गर्दन है या स्प्रिंग? दरअसल, बिना उसे रंग लगाए, ये फागुन लौट ना जाए, गाने पर युवक ने डांस करते हुए अपनी गर्दन को 180 डिग्री तक पूरा घुमा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देख हर कोई हैरान है।

यह डांस स्टेप या फिर इसे स्टंट कहे, ये इतना खतरनाक है कि इसे करने वाले को पैरालायसिस भी हो सकता है। लेकिन ये लड़का चलते-चलते अपनी गर्दन 180 डिग्री तक घुमा देता है। इससे पहले भी इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिसे देख कर कई लोगों को विश्वास नहीं हुआ। सोचने वाली तो यह बात है कि क्या युवक की गर्दन की हड्‌डी क्रैक नहीं होती? क्या उसे दर्द नहीं होता? लेकिन वो इसे हस्ते हस्ते बड़ी ही आसानी से कर लेता है।

View this post on Instagram

A post shared by Prem (@prem_bone_brothers)

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H