Rajasthan News: राजस्थान खेल परिषद की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार, 18 मार्च को आयोजित की गई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव और क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ. नीरज के पवन ने की। उन्होंने घोषणा की कि अब खेल अधिकारियों को डिस्ट्रिक्ट यूथ एंड स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑफिसर (DYSPO) के नाम से जाना जाएगा। यह बदलाव मुख्यालय समेत सभी जिलों में लागू होगा।

राष्ट्रीय खेलों के विजेताओं को मिलेगा सम्मान
बैठक में निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले राजस्थान के खिलाड़ियों को जल्द ही सम्मानित किया जाएगा। ये खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी, 2025 के बीच आयोजित हुए थे, जिनमें राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
इसके अलावा, खेलों को बढ़ावा देने में योगदान देने वाली गैर-सरकारी संस्थाओं को “राजस्थान खेल प्रोत्साहन अवार्ड 2025” से सम्मानित किया जाएगा।
खेल अधिनियम और संघों पर चर्चा
बैठक में राजस्थान खेल अधिनियम-2005 की पालना सुनिश्चित करने और स्पोर्ट्स एक्ट-2005 को प्रभावी रूप से लागू करने पर भी विचार-विमर्श किया गया। इसके साथ ही, राज्य खेल संघों की गतिविधियों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में युवा मामले एवं खेल विभाग की उप शासन सचिव अनिता मीणा, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, खेल परिषद के वित्तीय सलाहकार महावीर मीणा, वरिष्ठ लेखाधिकारी नीलम राठौड़, और अन्य कई अधिकारी उपस्थित रहे।
पढ़ें ये खबरें
- यूरिया की कालाबाजारी पर प्रशासन सख्त : 4 उर्वरक दुकानों का लाइसेंस निलंबित, POS मशीन और भौतिक स्टॉक में मिला अंतर, जांच में खुली पोल
- ‘चुनाव आयोग BJP के इशारे पर…’, अखिलेश का बड़ा बयान, कहा-18 हजार एफिडेविट देने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कौन भरोसा करेगा
- IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम? अब इस टीम को मिल सकता है मौका
- बाबा महाकाल की राजसी सवारी: छह स्वरूपों में दिए दर्शन, हेलिकॉप्टर से बरसाए फूल, CM डॉ मोहन हुए शामिल
- हाथ मिलाया, गले लगाया…; पीएम मोदी से मिले शुभांशु शुक्ला, अंतरिक्ष से धरती की खींची गई तस्वीरें की भेंट