
पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग (Shopping Online) के शौकीन (Hobbyist) हैं तो जरा ठहरिए! क्योंकि आप ठगी के शिकार (Victims of Fraud) हो सकते हैं। अब वो कैसे? ये आपको मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) में हुई घटना को जान कर समझ आ जाएगा। जहां एक डॉक्टर के साथ फ्रॉड हो गया। और अब वे इधर उधर जाकर इसकी शिकायत कर रहे।
क्या है मामला
आज कल ऑनलाइन शॉपिंग ने लोगों को एक बहुत अच्छा विकल्प दे दिया। लेकिन कभी-कभी यही विकल्प हजारों का नुकसान कर जाता है। ऐसा ही कुछ सिंगरौली जिले में प्राइवेट मिश्रा पॉलीक्लिनिक एंड नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर डी के मिश्रा के साथ हुआ। डॉक्टर ने बताया कि, उन्होंने मस्तिष्क को चेक करने वाली एक मशीन अमेज़न से ऑर्डर की थी। जब मशीन आई तो डॉक्टर ने डिलीवरी बॉय को पेमेंट किया और वो चला गया। इसके बाद उन्होंने प्रोडक्ट को खोलकर देखा तो उनकी आंखें फटी रह गई।
अब होना पड़ रहा परेशान
दरअसल, जो उन्होंने ऑर्डर किया, वो प्रोडक्ट था ही नहीं। उन्होंने इसकी शिकायत अमेज़न हेल्पलाइन पर की। इसके बाद प्रोडक्ट को रिटर्न ऑप्शन पर जाकर रिटर्न किया। लेकिन जब डिलीवरी बॉय प्रोडक्ट को रिटर्न लेने पहुंचा, तो उसने ‘यह तो दूसरा सामान है’ कह कर लेने से इनकार कर दिया। जबकि डॉक्टर ने कहा कि उन्हें यही प्रोडक्ट मिला है। इसी के कारण तो वह इसे वापस कर रहे हैं। पूरे मामले की शिकायत डॉक्टर ने पुलिस से की है।
क्या ऑनलाइन एक बेहतर विकल्प है?
इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग करना लोगों की आदत में शुमार हो गया है। लेकिन लोग इस बात को नहीं समझ रहे हैं कि ऑनलाइन खरीदी के दौरान हम उक्त प्रोडक्ट को अपनी आंखों के सामने नहीं देख पाते। इतना ही नहीं जब तक प्रोडक्ट का पेमेंट नहीं होता है उसे देख भी नहीं सकते। कई लोग तो ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान ही पेमेंट कर देते हैं और बाद में दूसरा सामान प्राप्त होने पर उन्हें पछताना पड़ता है।
यह पहला मामला नहीं!
कुछ ऐसा ही इस मामले में भी देखने को मिला। जिले में ऑनलाइन खरीदी के दौरान फ्रॉड का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी कई बार इसके पहले भी कई बार फ्लिपकार्ट, अमेज़न सहित ऑनलाइन खरीदी के माध्यम से लोग फ्रॉड के शिकार हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि ऑनलाइन कंपनियां जिनको एजेंसियां सौंपती हैं और जो डिलीवरी बॉय होते हैं, वे खुद ही ओरिजिनल सामान को बदलकर डुप्लीकेट सामान पैकेट में डालकर पैकिंग कर डिलीवरी कर देते हैं। ऐसे मामलों के चलते जिले में एक-दो बार मामले भी आ चुके हैं, लेकिन कंपनियां इन सब के ऊपर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं करतीं। लिहाजा इस तरह का फ्रॉड करना इनके लिए आम बात हो गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें