जयपुर. रामगंज थाना क्षेत्र में एक शख्स गली-गली घूमकर 500 रुपए में कछुए बेच रहा था. पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली, तो उनके होश उड़ गए. तलाशी में बैग से 45 स्टार कछुए बरामद हुए, जिनकी कीमत वह पांच सौ रुपये प्रति कछुआ बताकर बेच रहा था. पुलिस ने युवक को वन्य जीव तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक का नाम सोनू है, जो भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना इलाके का निवासी है. उसे जयपुर में गिरफ्तार किया गया, जब वह कछुए बेचने के लिए निकला था. डीएसटी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गतिविधियों पर नजर रखी और उसे पकड़ लिया. तलाशी में उसके बैग से निकले 45 कछुए, जिन्हें ‘Good Luck’ के नाम पर बेचा जा रहा था, पुलिस के लिए चौंकाने वाला था.

सोनू ने पुलिस को बताया कि वह इन कछुओं को भरतपुर के तौफीक नामक व्यक्ति से लेकर जयपुर में बेचने आया था. इसके बाद उसे अजमेर और सिरोही में भी बेचने की योजना थी, और फिर दिल्ली और हरियाणा में भी इन्हें बेचने का उसका इरादा था. पुलिस ने कहा कि सोनू ने नशे की लत के चलते इस तस्करी को अंजाम दिया था.

पुलिस ने बताया कि सोनू के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इन कछुओं को किसने खरीदा था और क्या वह तस्करी का हिस्सा थे.