
कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में 5 वर्षीय मासूम की नाले में गिरने से मौत (Innocent Dies after Falling in Drain) हो गई। घटना के समय बच्चे के माता-पिता रेलवे साइट पर मजदूरी करने गए थे। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्चे को निकाला और पास के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, बंगाल की रहने वाली आतिशी चौधरी एक आदिवासी परिवार से आती है। वह कुछ महीने पहले ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य में मजदूरी के लिए अपने पति और बच्चों के साथ आई। जिसमें ठेकेदार ने उनको केसर बाग अपार्टमेंट के पास छोटी रेलवे कॉलोनी में रहने की व्यवस्था कराई थी। महिला ने बताया कि उसका पांच साल का बेटा साहिल चौधरी को वह घर पर छोड़ कर काम पर जाती थी। वह अपनी बड़ी बहन के साथ खेलता रहता था। वहीं वो बीच-बीच में साइड से आकर देखने आया करती थी।
मंगलवार शाम को वह पति के साथ साइड पर मजदूरी करने गई थी। इसी दौरान स्थानीय लोगों से पता लगा कि साहिल रेलवे कॉलोनी में नाले में गिर गया। मौके पर पहुंची मां ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को बाहर निकाला। और अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची। लेकिन परिजनों ने मामला दर्ज करने से मना कर दिया। वहीं बच्चे की मां को तो यह भी नहीं पता है कि उसके बेटे को किसी ने धक्का दिया है या फिर वह खेलते-खेलते नाले में गिर गया। परिवार ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें