
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें टक्कर के बाद भी कार स्कूटी को कई मीटर दूर तक घिसटती हुई नजर आ रही है. हैरानी की बात यह है कि कार चालक महिला है, जो पेशे से शिक्षिका बताई जा रही है. आसपास के लोगों ने शोर मचाकर कार को रोका और घायल महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल घायल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, खजूरी वास गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कार्यरत पूनम यादव नामक महिला अध्यापिका भिवाड़ी से धारूहेड़ा जा रही थीं. इस दौरान, अचानक उनकी कार के सामने स्कूटी सवार महिला ज्योति आ गई, जिसके बाद यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि कार चालक ने ब्रेक नहीं लगाए और स्कूटी को कई फीट तक घसीटते हुए ले जाया. स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर कार चालक ने गाड़ी रोकी (Rajasthan Road Accident).
नहीं हुई शिकायत दर्ज (Rajasthan Road Accident)
घटना के बाद स्थानीय लोग घायल ज्योति को हरिराम अस्पताल में लेकर गए, जहां उनका इलाज चल रहा है. दोनों महिलाओं के परिजन अस्पताल पहुंच चुके हैं. भिवाड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक पीड़िता की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
इस एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग स्कूटी सवार महिला को दोषी ठहरा रहे हैं, जबकि कुछ लोग कार चालक महिला को जिम्मेदार मान रहे हैं. पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें