Rajasthan News: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की शिकायत के बाद अलवर नगर विकास न्यास (UIT) ने भाजपा नेता की करीब 20 बीघा जमीन पर बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई मंगलवार दोपहर को केसरपुर गांव में की गई।

अवैध प्लाटिंग के आरोप में कार्रवाई
अलवर UIT के तहसीलदार अशोक शर्मा ने बताया कि एग्रीकल्चर जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। शिकायत के बाद जूनियर इंजीनियर से जांच कराई गई, जिसमें पुष्टि हुई कि बिना लैंड कंवर्जन के प्लॉट काटे जा रहे थे।
उन्होंने कहा, “अतिक्रमणकर्ता को नोटिस जारी किया गया, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं मिला। इसलिए नियमानुसार कार्रवाई करते हुए निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया।”
सरकारी जमीन पर कब्जे की भी होगी जांच
तहसीलदार के मुताबिक, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की भी जांच होगी। इस जमीन पर बड़े पैमाने पर बोरिंग कराए जाने की बात भी सामने आई है। यह जमीन बांध की पाल के नीचे रिसाव क्षेत्र में आती है, जिससे भविष्य में खतरा हो सकता है।
किरोड़ी लाल मीणा के बयान के दो दिन बाद कार्रवाई
17 मार्च को किरोड़ी लाल मीणा अलवर आए थे और सरकारी जमीनों पर कब्जे को लेकर सख्त बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि पिछली सरकार के कुछ लोग और मौजूदा सरकार के छुटभैया नेता अब भी अवैध कब्जे कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी शिकायत करने की बात कही थी। उनके बयान के दो दिन बाद ही अलवर UIT ने यह कार्रवाई की।
पुलिस की मौजूदगी में चला बुलडोजर
जांच के बाद अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में मंगलवार को कार्रवाई पूरी की। स्थानीय लोगों में इसको लेकर हलचल देखी गई, क्योंकि कई लोगों ने इस क्षेत्र में प्लॉट खरीद रखे थे।
पढ़ें ये खबरें
- ओडिशा छात्रा आत्मदाह मामला : मोमबत्ती रैली निकालेगी बीजद, लोक सेवा भवन का करेगी घेराव
- मानसून में पिएं हल्दी वाली चाय, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान
- ‘अंबेडकर धाम वर्सेस बीएन राव धाम’: ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में अंबेडकर मूर्ति के जवाब में बीएन राव धाम बनाने का ऐलान
- गलती किसी और की, भुगते कोई और..! पार्षद के खिलाफ FIR लिखना थाना प्रभारी को पड़ा महंगा, डिप्टी CM का फोन और हो गया लाइन हाजिर, जानिए पूरा माजरा…
- Shefali Jariwala की याद में Parag Tyagi ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- ‘मस्तीखोर मेरी गुंडी …