अमृतसर. केंद्र सरकार और किसानों के बीच सातवें दौर की बैठक बेनतीजा रही। बैठक के बाद पंजाब पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए बॉर्डर से किसानों के तंबू हटवा दिए। इस दौरान कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया, जिनमें सरवण सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल भी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार पुलिस डल्लेवाल को जालंधर के PIMS अस्पताल लेकर पहुंची। हालांकि, पुलिस ने उन्हें अस्पताल लाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन अस्पताल परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रात के समय कुछ गाड़ियों को अस्पताल के अंदर जाते हुए देखा गया।
अस्पताल में सख्त सुरक्षा, मरीजों के परिजनों को अंदर जाने से रोका गया
पुलिस की तैनाती के कारण अस्पताल में मरीजों के परिजनों को अंदर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह भी अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था।
पुलिस अधिकारी बयान देने से बच रहे
डल्लेवाल को PIMS अस्पताल में भर्ती कराए जाने को लेकर पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। कोई भी अधिकारी इस मामले पर कोई बयान नहीं दे रहा।
आज सुबह पुलिस डल्लेवाल को अस्पताल से लेकर रवाना हो गई। उनकी कार में बैठी एक तस्वीर भी सामने आई है।

किसानों की लगातार जारी है मांगों को लेकर लड़ाई
न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित अन्य मांगों को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान केंद्र सरकार और किसानों के बीच सात दौर की बातचीत हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया।
आठवें दौर की बैठक 4 मई को तय की गई थी, लेकिन उससे पहले ही चंडीगढ़ में हुई सातवें दौर की बैठक के बाद पुलिस ने सरवण सिंह पंधेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल को हिरासत में ले लिया।
- नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव : मुख्यमंत्री साय ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा – उत्तम हो ओडिशा, हम सबका संकल्प
- वो रोज पैसों को लेकर झगड़ा करती थी… एक लाख की सुपारी देकर पति ने कराई पत्नी की हत्या, ऐसे खुली आरोपी की पोल
- धार कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ा हादसा: लोहे का गेट गिरने से बुजुर्ग की मौत, सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव पर उठे सवाल
- बीच सड़क शिक्षकों की दबंगई, युवक से की मारपीट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
- साय सरकार ने व्यवसायियों को दी बड़ी राहत : अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI से कर सकेंगे GST भुगतान, सीएम ने कहा – राज्य की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास को सुदृढ़ करेगी डिजिटल सुविधा

