जालंधर के हॉकी खिलाड़ी ओलंपियन मनदीप सिंह और हिसार की भारतीय महिला हॉकी टीम की डिफेंडर उदिता कौर शादी के बंधन में बंध गए हैं। ओलंपियन्स ने जालंधर के मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में सात फेरे लिए।
शादी में भारतीय हॉकी टीम के जनरल सेक्रेटरी भोला सिंह सहित पूरी टीम पहुंची। मनदीप की माता ने कहा कि आज खुशी भरा दिन है। इस शादी को लेकर दोनों परिवारों सहित रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। उन्होंने कहा कि वह उदिता को अपनी बहू नहीं बेटी बनाकर रखेंगी।
वहीं मीडिया से बातचीत में उदिता ने कहा कि हम दोनों भारतीय टीम की ओर से खेलते हैं। 2018 में एशिया गेम्स के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। उसके बाद दोनों की दोस्ती हुई और आज शादी के बंधन में बंध गए।

इस दौरान उदिता ने कहा कि भारतीय पुरुष की टीम की तरह महिला टीम हॉकी में मेडल लेकर आने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं मनदीप ने कहा कि आज खुशी का दिन है। अब दोनों भारतीय टीम के लिए बढि़या प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए मेडल जीतकर लाएंगे।
- चोरों का तांडव: हनुमान मंदिर से छत्र-मुकुट और घरों से सोना-चांदी के साथ नकदी किया पार, तलाश में जुटी पुलिस
- भाजपा ने पहली बार अमूल डेयरी चुनाव में हासिल किया स्पष्ट बहुमत, कांग्रेस ने ‘छलपूर्ण हथकंडे’ अपनाने का लगाया आरोप
- भोपाल में बीच चौराहे पर डोनाल्ड ट्रंप की तेरहवींः अंतिम संस्कार के 13 दिन बाद आज दिया मृत्यु भोज, टैरिफ के विरोध में अनूठा प्रदर्शन
- ग्लोबल ब्रोकरेज ने दिखाई हरी झंडी, इन 3 ऑटो सेक्टर के शेयरों से चमकेगा पोर्टफोलियो
- 15 साल के हुए Yug Devgan, मां Kajol ने वीडियो शेयर कर दी बधाई …