अमृतसर में खालिस्तानी समर्थकों का आतंक खत्म नहीं हो रहा है। एक बार फिर से बस के हमला और अपना आतंक फैलने की कोशिश की गई है।
अमृतसर बस स्टेंड में खड़ी एक बस में देर रात किसी ने शीशे तोड़ उस पर खालिस्तान लिख दिया है। बस ड्राइवर सुरेश कुमार ने इसकी जानकारी पुलिस को दी है, जिसके बाद अब कार्यवाही की जाएगी।
सुरेश का कहना है कि वह सुजानपुर से अमृतसर आया और उसने बस स्टैंड पर काउंटर नंबर 12 के आगे बस पार्क कर दी।
देर रात उसे किसी का फोन आया कि उनकी बस के कांच को किसी ने तोड़ा है और बस में टूटफूट हुई है। बस के शीशे टूटने के साथ बस पर खालिस्तान लिखा हुआ था उन्होंने इसकी सूचना रोडवेज के जीएम को दी। इसके बाद खालिस्तान के नारों को साफ किया। आपको बता दें यह बस सुजानपुर हिमाचल से चल कर आई थी।

इसके पहले भी हुआ था ऐसा ही कुछ
आपको बता दे कि इसके पहले इससे पहले पंजाब के मोहाली के कस्बा खरड़ में हिमाचल के हमीरपुर जा रही एक बस पर डंडों से हमला हुआ था। यह 18 मार्च की घटना है। इसमें शामिल दोनों हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। हमलावरों की पहचान गगनदीप सिंह निवासी फाजिल्का और हरदीप सिंह निवासी रोपड़ हाल वासी बल्लोमाजरा के रूप में हुई है। दोनों हमलावर ऑल्टो कार में सवार होकर आए थे.
- गंगरेल बांध में अवैध मछली शिकार पर हाईकोर्ट सख्त, अदालत ने मत्स्य विभाग के सचिव से मांगा नया शपथपत्र
- चुनाव से पहले पाला बदलने का क्रम जारी! हाथी छोड़कर साइकिल पर सवार हुए बसपा के कार्यकर्ता, 2027 में अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
- ग्वालियर पुलिस का कारनामा: SC व्यक्ति पर ही दर्ज कर दिया SC-ST एक्ट, अब आरोपी से मांगा कास्ट सर्टिफिकेट
- पूर्व विधायक की पत्नी से 47 लाख रुपये की ठगी, आरोपियों ने फर्जी वसीयत भी की थी तैयार, ऐसे हुआ खुलासा
- युवक का शव मिलने से सनसनी: हत्या कर पानी में फेंके जाने की आशंका, मृतक 6 दिन से था लापता