किसान आंदोलन पर खन्ना और शंभू बॉर्डर पर डटे सैकड़ो से ज्यादा किसानों को पंजाब सरकार ने खदेड़ दिया है. उनके टेंट हटाने के साथ सभी को घर वापस भेजा गया वहीं कुछ बड़े किसान नेताओं की गिरफ्तारी की गई इस पूरे मामले में अब पंजाब सरकार को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है।
किसान नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर किसानों में बेहद रोष है। किसान इस पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट में याचिका दायर किए थे जिस पर सुनवाई हुई है।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई नेताओं को गिरफ्तार भी कर लिया गया था।
इसके खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर उनकी गिरफ्तारी को अवैध बताया गया है। देर शाम हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले में पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है और डीजीपी को इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट सोमवार को दायर करने के आदेश दे दिए हैं।

डल्लेवाल की गिरफ्तारी गैर कानूनी
डल्लेवाल की गिरफ्तारी को लेकर किसानों में बेहद नाराजगी है। उनकी तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया और उसके बाद अस्पताल में भर्ती कर उन्हें दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है। इस दौरान उन्हें किसी से मिलने की इजाजत भी नहीं थी जिसके कारण किसान बेहद नाराज हो गए। इस विषय में याचिका में कहा है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल को बिना कोई नोटिस दिए और कारण बताए गिरफ्तार किया गया है, जोकि गैर कानूनी है। उन्होंने हाईकोर्ट से मांग की कि उन्हें तत्काल रिहा किया जाए।
- चोरों का तांडव: हनुमान मंदिर से छत्र-मुकुट और घरों से सोना-चांदी के साथ नकदी किया पार, तलाश में जुटी पुलिस
- भाजपा ने पहली बार अमूल डेयरी चुनाव में हासिल किया स्पष्ट बहुमत, कांग्रेस ने ‘छलपूर्ण हथकंडे’ अपनाने का लगाया आरोप
- भोपाल में बीच चौराहे पर डोनाल्ड ट्रंप की तेरहवींः अंतिम संस्कार के 13 दिन बाद आज दिया मृत्यु भोज, टैरिफ के विरोध में अनूठा प्रदर्शन
- ग्लोबल ब्रोकरेज ने दिखाई हरी झंडी, इन 3 ऑटो सेक्टर के शेयरों से चमकेगा पोर्टफोलियो
- 15 साल के हुए Yug Devgan, मां Kajol ने वीडियो शेयर कर दी बधाई …