किसान आंदोलन पर खन्ना और शंभू बॉर्डर पर डटे सैकड़ो से ज्यादा किसानों को पंजाब सरकार ने खदेड़ दिया है. उनके टेंट हटाने के साथ सभी को घर वापस भेजा गया वहीं कुछ बड़े किसान नेताओं की गिरफ्तारी की गई इस पूरे मामले में अब पंजाब सरकार को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है।
किसान नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर किसानों में बेहद रोष है। किसान इस पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट में याचिका दायर किए थे जिस पर सुनवाई हुई है।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल सहित कई नेताओं को गिरफ्तार भी कर लिया गया था।
इसके खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर उनकी गिरफ्तारी को अवैध बताया गया है। देर शाम हाई कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए मामले में पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है और डीजीपी को इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट सोमवार को दायर करने के आदेश दे दिए हैं।

डल्लेवाल की गिरफ्तारी गैर कानूनी
डल्लेवाल की गिरफ्तारी को लेकर किसानों में बेहद नाराजगी है। उनकी तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया और उसके बाद अस्पताल में भर्ती कर उन्हें दूसरी जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है। इस दौरान उन्हें किसी से मिलने की इजाजत भी नहीं थी जिसके कारण किसान बेहद नाराज हो गए। इस विषय में याचिका में कहा है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल को बिना कोई नोटिस दिए और कारण बताए गिरफ्तार किया गया है, जोकि गैर कानूनी है। उन्होंने हाईकोर्ट से मांग की कि उन्हें तत्काल रिहा किया जाए।
- खबर का असर: स्कूल में गहरी नींद में सोने वाले दो शिक्षकों पर गिरी गाज, DEO ने किया निलंबित
- बार-बार हो रही सर्दी-खांसी? बदलते मौसम में बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे
- रात में मंडरा रही ‘मौत’: सोते समय महिला पर तेंदुए ने किया हमला, आदमखोर ने नाक और माथे को नोचा, जानिए फिर कैसे बची जान…
- दिल्ली हाई कोर्ट जलजमाव और ट्रैफिक जाम पर सख्त, प्रशासनिक भ्रम को ठहराया जिम्मेदार, सिस्टम सुधारने का दिया आदेश
- इंडिया गठबंधन के सांसदों ने जेल में बंद ननों से की मुलाकात, भाजपा सरकार पर अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप, कहा – कानूनी लड़ाई लड़ेंगे