पंजाब के रूपनगर-नंगल रोड स्थित एक कबाड़ की दुकान में उस समय अफरातफरी मच गई जब वहां विस्फोट हुआ। यह विस्फोट सिलैंडर फूटने से हुआ है।
विस्फोट से 1 व्यक्ति की मौत हो गई तथा 3 अन्य घायल हो गए। जैसे ही विस्फोट हुआ वहां पर भगदड़ मच गई थी लोगों ने अपनी जान मुश्किल से बचाई है। घायलों को स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस पूरे मामले में कबाड़/पंजाब ट्रैक्टर पार्ट्स शॉप के मालिक प्रेम चंद का कहना है कि वे पिछले काफी समय से टैंडर के माध्यम से स्वराज माजदा कंपनी से स्क्रैप का सामान उठाते आ रहे हैं और कल स्वराज माजदा से एक कबाड़ की गाड़ी सिलैंडर लेकर आई थी और सिलेंडर उतरते समय ही विस्फोट हुआ है, जिससे भारी नुकसान हुआ है।सिलैंडर विस्फोट से दुकान की खिड़कियां, छत और छज्जा बुरी तरह टूट गए, जिससे 4 लोग फंस गए। इस भीषण दुर्घटना में सुखविंदर सिंह नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

यह हुए घायल
इस पूरी दुर्घटना में दुकान मालिक के बेटे समेत तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान रोहित पुत्र अशोक निवासी गोबिंदगढ़, गौरव पुत्र प्रेम चंद निवासी ग्रीन एवेन्यू तथा कुंदन रजक पुत्र बहादुर रजक (मूल रूप से बिहार निवासी, वर्तमान में रूपनगर निवासी) के रूप में हुई है। मृतक की पहचान सुखविंदर सिंह बावा पुत्र उजागर सिंह निवासी गांव नानकपुरा, जिला रूपनगर के रूप में हुई है।
- बड़हरा में महागठबंधन का जनसंपर्क अभियान जोर पर, राजद प्रत्याशी रामबाबू सिंह को मिला अपार जनसमर्थन
- Rajasthan Weather Update: गोवर्धन पूजा पर हवा में जहर, प्रदेश के कई शहरों में AQI 300 पार, IMD ने ठंड का अलर्ट जारी किया
- छिंदवाड़ा सिरप कांड से मौत के बाद एक्शन प्लान तैयारः हर जिले में दवाओं की होगी जांच, राज्य सरकार ने 211 करोड़ का प्रस्ताव केंद्र को भेजा
- Delhi Morning News Brief: दिवाली पर ‘गैंस चैंबर’ बना दिल्ली-NCR, शख्स ने कोर्ट से बचने के लिए बनवाया झूठा डेथ सर्टिफिकेट, प्रदूषण पर सियासी जंग, BJP सांसद ने सौरभ भारद्वाज पर साधा निशाना, SSC ने जारी किया दिल्ली पुलिस SI भर्ती परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट
- सीएम योगी ने गोवर्धन पूजा की दी बधाई, कहा- प्रभु श्रीकृष्ण की कृपा सभी पर बनी रहे