अमृतसर. पंजाब के जीरकपुर के शिवा एन्क्लेव में पुलिस ने लुधियाना के कुख्यात गैंगस्टर लविश ग्रोवर को मुठभेड़ में पकड़ा। घायल गैंगस्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी (देहात) मनप्रीत सिंह के अनुसार, लविश लुधियाना का रहने वाला था और जीरकपुर में किराए के फ्लैट में रह रहा था।
लविश पर हत्या, डकैती और अवैध हथियार रखने सहित 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह शिवा एन्क्लेव में छिपा हुआ है। इसके बाद विशेष टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी।
जब पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, तो लविश चौंक गया। उसने पिस्तौल निकालकर पुलिस पर तीन गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिससे लविश के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर मौके पर ही पकड़ा गया।

अवैध हथियार और नशीले पदार्थ बरामद
पुलिस ने तलाशी के दौरान तीन अवैध हथियार और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए। शुरुआती जांच में पता चला है कि लविश हत्या, डकैती, वसूली और नशीले पदार्थों की तस्करी में सक्रिय था। वह किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने जीरकपुर आया था। पूछताछ के दौरान मामले से जुड़ी और भी जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।
एनकाउंटर में घायल होने के बाद लविश को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ के बाद कई और अहम खुलासे हो सकते हैं। लविश ग्रोवर का नाम पंजाब और हरियाणा में कई गंभीर अपराधों से जुड़ा रहा है। वह लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था और पुलिस से बचता आ रहा था।
- 68 लाख का आया बिजली बिल, शख्स की बिगड़ी तबीयत, झुग्गी-बस्तियों में रहने वाले लोगों के भी आए 7-7 लाख के बिल
- ‘I LOVE YOU बोलना यौन उत्पीड़न नहीं’, HC ने पॉक्सो मामले में शख्स को बरी किया
- फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर सरकारी नौकरी का खेल: STF की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
- रायपुर रेलवे स्टेशन में मिला 3,00,000 का गांजा, दो तस्कर भी गिरफ्तार… इस नए ट्रेंड से शुरू हुई तस्करी
- ‘खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता से समझौता नहीं’, सीएम धामी ने कांवड़ यात्रा लेकर दिए कड़े निर्देश, कहा- श्रद्धालुओं का खास ख्याल रखा जाए