
पंजाब के कृषि मंत्री से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि गुरमीत सिंह खुडि्डयां को विदेश मंत्रालय ने अमेरिका की यात्रा के लिए मंजूरी देने से मना कर दिया है। खुडि्डयां ने अधिकारियों के साथ मिलकर 29 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक अमेरिका के विस्कॉन्सिन में स्थित एबीएस ग्लोबल की लैब का दौरा करना था लेकिन विदेश मंत्रालय ने उन्हें मंजूरी नहीं दी गई है।
मंत्री अमेरिका के लैब से अत्याधुनिक तकनीक की जानकारी लेना चाहते थे। इसके लिए इसके लिए उन्होंने मार्च के पहले हफ्ते में ही अपनी यात्रा के लिए विदेश मंत्रायल को पत्र लिख दिया था लेकिन विदेश मंत्रालय ने इस पर मंजूरी देने से मना कर दिया।
लैब में जाकर कृषि मंत्री को पंजाब के डेयरी किसानों के लिए होल्स्टीन फ्रीजियन नस्ल वाली गायों के लिए सेक्स्ड सीमन प्राप्त करने के लिए समझौता करना था, लेकिन यह हो नहीं पाया।

ग्लोबल लैब बनाने की तैयारी
आपको बता दे कि डेयरी उद्योग को बढ़ने के लिए सरकार काम कर रही है। इस कड़ी में पंजाब सरकार एबीएस (ABS) ग्लोबल के साथ-साथ एचएफ नस्ल वाली गायों के लिए सेक्स्ड सीमेन प्राप्त करने के लिए बातचीत कर रही थी। ज्यादातर डेयरी वाले किसान गिर या साहीवाल नस्लों की तुलना में एचएफ गायों को प्राथमिकता देते हैं इसका कारण है कि यह गाय प्रतिदिन 81 लीटर तक दूध देती हैं।
30 लाख गायों के लिए कृत्रिम गर्भाधान का प्रयोग भी होता है लेकिन सेक्स्ड सीमन सिर्फ अभी 1.5-1.75 लाख गायों के लिए उपलब्ध हैं। डेयरी विकास में आगे बढ़ने का यही तरीका है कि हर साल कम से कम 5 लाख गायों को सेक्स्ड सीमन प्राप्त किए जाए ताकि ज्यादा संख्या में यह गाय पैदा हों।
- PM Modi Visit Chhattisgarh: PM मोदी पहुंचे रायपुर, छत्तीसगढ़ को देंगे 33,700 करोड़ के परियोजना की सौगात… आम सभा को भी करेंगे संबोधित
- Naxalites Surrender : प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले 50 नक्सलियों ने किया आत्मसमपर्ण, 13 के सिर पर था 68 लाख का इनाम
- Bihar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कहा- ‘दो बार गलती हो गई थी, लेकिन अब इधर-उधर नहीं होगा’
- नव संवत्सर 2082 पर विक्रमादित्य के नाटक का मंचन: कृषि मंत्री ने सभी कलाकारों को 10-10 हजार रुपये देने की घोषणा की
- Mosque Blast: ईद से पहले महाराष्ट्र की मस्जिद में ब्लास्ट, जश्न से पहले दहशत में लोग