पंजाब के कृषि मंत्री से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि गुरमीत सिंह खुडि्डयां को विदेश मंत्रालय ने अमेरिका की यात्रा के लिए मंजूरी देने से मना कर दिया है। खुडि्डयां ने अधिकारियों के साथ मिलकर 29 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक अमेरिका के विस्कॉन्सिन में स्थित एबीएस ग्लोबल की लैब का दौरा करना था लेकिन विदेश मंत्रालय ने उन्हें मंजूरी नहीं दी गई है।
मंत्री अमेरिका के लैब से अत्याधुनिक तकनीक की जानकारी लेना चाहते थे। इसके लिए इसके लिए उन्होंने मार्च के पहले हफ्ते में ही अपनी यात्रा के लिए विदेश मंत्रायल को पत्र लिख दिया था लेकिन विदेश मंत्रालय ने इस पर मंजूरी देने से मना कर दिया।
लैब में जाकर कृषि मंत्री को पंजाब के डेयरी किसानों के लिए होल्स्टीन फ्रीजियन नस्ल वाली गायों के लिए सेक्स्ड सीमन प्राप्त करने के लिए समझौता करना था, लेकिन यह हो नहीं पाया।

ग्लोबल लैब बनाने की तैयारी
आपको बता दे कि डेयरी उद्योग को बढ़ने के लिए सरकार काम कर रही है। इस कड़ी में पंजाब सरकार एबीएस (ABS) ग्लोबल के साथ-साथ एचएफ नस्ल वाली गायों के लिए सेक्स्ड सीमेन प्राप्त करने के लिए बातचीत कर रही थी। ज्यादातर डेयरी वाले किसान गिर या साहीवाल नस्लों की तुलना में एचएफ गायों को प्राथमिकता देते हैं इसका कारण है कि यह गाय प्रतिदिन 81 लीटर तक दूध देती हैं।
30 लाख गायों के लिए कृत्रिम गर्भाधान का प्रयोग भी होता है लेकिन सेक्स्ड सीमन सिर्फ अभी 1.5-1.75 लाख गायों के लिए उपलब्ध हैं। डेयरी विकास में आगे बढ़ने का यही तरीका है कि हर साल कम से कम 5 लाख गायों को सेक्स्ड सीमन प्राप्त किए जाए ताकि ज्यादा संख्या में यह गाय पैदा हों।
- न्यायिक जीत के बाद भी भटक रहे सहायक शिक्षक, डिप्टी सीएम साव से लगाई गुहार, कहा – जल्द बहाल की जाए नियुक्ति
- मंत्री विजय शाह के खिलाफ दर्ज FIR से MP हाई कोर्ट खफा: कहा- करतूतों का जिक्र ही नहीं, HC का सरकार को आदेश- बिना किसी हस्तक्षेप और दबाव के आगे बढ़े जांच
- भारत पाकिस्तान तनाव के बीच PFI पर सोशल मीडिया कि जरिए साजिश रचने का शक, छानबीन में जुटी स्पेशल टीम
- ‘अचेत मुख्यमंत्री जी…’, राहुल गांधी के कार्यक्रम को अनुमति न मिलने पर भड़के तेजस्वी, कहा- ‘नीतीश-NDA का भ्रष्ट-निकम्मा-नकारा और नालायक सिस्टम’
- ‘Karate Kid: Legends’ के लिए Ajay Devgn और Yug Devgan ने दी अपनी आवाज, बच्चे के कराटे चैंपियन की कहानी दिखाएगी फिल्म …