
किसान नेता किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस ने कस्टडी में लेकर उनका इलाज जारी रखा है। इस मामले में हाई कोर्ट में आज सुनवाई थी, जिस पर पंजाब सरकार ने सफाई दी है।
सुनवाई के दौरान अदालत ने इस बात पर सवाल उठाया कि यदि डल्लेवाल वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं, तो फिर इस याचिका की आवश्यकता क्यों पड़ी है। कोर्ट ने सरकार को किसान नेता के घरवालों से उन्हें मिलने की इजाजत देने को कहा है।
आपको बता दें कि खन्नौर और शंभू बॉर्डर में किसान आंदोलन पर बैठे किसानों को बीते दिन पंजाब सरकार ने हटाया है। इसके लिए पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस ने बड़े ही प्लानिंग के तहत काम किया और लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसानों को वहां से खदेड़ दिया। इसी तरह आमरणअ नशन पर बैठे हैं, किसान नेता डल्लेवाल को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिस पर किसान नेताओं ने आपत्ति जताई है।

आज हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान इस पर पंजाब सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि डल्लेवाल को उनकी सहमति से ही पटियाला के पार्क हॉस्पिटल में रखा गया है। साथ ही सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि डल्लेवाल फिलहाल पुलिस कस्टडी में नहीं हैं। साथ ही हाईकोर्ट ने इस पर पंजाब सरकार को निर्देश दिया कि डल्लेवाल के परिवार के सदस्यों को उनसे मिलने की अनुमति दी जाए। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई परसों तक स्थगित कर दी है और सरकार को ताजा स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश भी दिया है।
- Myanmar Earthquake: म्यांमार में अब तक 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, PM मोदी ने जताई चिंता, बोले- मुश्किल घड़ी में भारत आपके साथ
- सौगात-ए-मोदी को लेकर छग वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज का बड़ा बयान, कहा- BJP संतुष्टिकरण और कांग्रेस तुष्टिकरण की करती है राजनीति
- चारा घोटाले पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बड़ा बयान, राहुल गांधी को बताया गेस्ट आर्टिस्ट
- Sukma Naxal Encounter: मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के शवों को लेकर कैंप लौटे जवान, DIG नक्सल ऑपरेशन ने मिठाई खिलाकर किया स्वागत, देखें VIDEO
- GRP आरक्षक को बहादुरी का तोहफा: देवदूत बन रेलवे स्टेशन में बचाई थी लड़की की जान, एमपी पुलिस के मुखिया ने दिया 10 हजार रुपए का इनाम