किसान नेता किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस ने कस्टडी में लेकर उनका इलाज जारी रखा है। इस मामले में हाई कोर्ट में आज सुनवाई थी, जिस पर पंजाब सरकार ने सफाई दी है।
सुनवाई के दौरान अदालत ने इस बात पर सवाल उठाया कि यदि डल्लेवाल वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं, तो फिर इस याचिका की आवश्यकता क्यों पड़ी है। कोर्ट ने सरकार को किसान नेता के घरवालों से उन्हें मिलने की इजाजत देने को कहा है।
आपको बता दें कि खन्नौर और शंभू बॉर्डर में किसान आंदोलन पर बैठे किसानों को बीते दिन पंजाब सरकार ने हटाया है। इसके लिए पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस ने बड़े ही प्लानिंग के तहत काम किया और लंबे समय से आंदोलन कर रहे किसानों को वहां से खदेड़ दिया। इसी तरह आमरणअ नशन पर बैठे हैं, किसान नेता डल्लेवाल को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिस पर किसान नेताओं ने आपत्ति जताई है।

आज हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान इस पर पंजाब सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि डल्लेवाल को उनकी सहमति से ही पटियाला के पार्क हॉस्पिटल में रखा गया है। साथ ही सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि डल्लेवाल फिलहाल पुलिस कस्टडी में नहीं हैं। साथ ही हाईकोर्ट ने इस पर पंजाब सरकार को निर्देश दिया कि डल्लेवाल के परिवार के सदस्यों को उनसे मिलने की अनुमति दी जाए। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई परसों तक स्थगित कर दी है और सरकार को ताजा स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश भी दिया है।
- जबलपुर की कटारिया फार्मा कंपनी का लाइसेंस निरस्त: ऑफिस और गोदाम सील, छिंदवाड़ा-बैतूल में कफ सिरप से 25 बच्चों की मौत के बाद लिया एक्शन
- सीट शेयरिंग के बाद खुलकर सामने आई मांझी की नाराजगी, कुशवाहा भी दिखे परेशान, भावुक पोस्ट लिख कर मांगी माफी, बीजेपी बोली, हो गया समाधान
- लैंड फॉर जॉब मामले में भड़की राजद, बोली सरकारी एजेंसियों का दुरुप्रयोग कर रही सरकार, 14 नवंबर को जनता देगी इनके कारनामों का जवाब
- एशियाई बाजार में हाहाकार: चीन-अमेरिका तनाव ने बढ़ाई घबराहट, लेकिन यहां दिखा उम्मीद का दीया
- कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस : नशे से अपराधों को मिलता है बढ़ावा, नशाखोरी के खिलाफ चलाएं मुहिम… CM साय ने नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के व्यापार पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश