जालंधर। हाल ही में यूट्यूबर के घर पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किए गए हार्दिक और सुक्खा के साथ पकड़े गए दो और आरोपियों को शरण देने के मामले में पुलिस ने दो और लोगों को काबू किया है।
हार्दिक और सुक्खा के अलावा हिमाचल से गिरफ्तार किए गए पांडे, धीरज और लक्ष्मी को एक दिन के लिए जालंधर में आरोपित ने शरण दी थी लेकिन अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि एक रात शरण लेकर आरोपित किसके पास गए थे। इसके अलावा पुलिस ने जालंधर में आरोपितों को शरण देने के मामले में छह लोगों को पूछताछ में शामिल किया है।
हिमाचल में हो गया था पूरा इंतजाम
बताया जा रहा है कि एक बड़ा ग्रुप इसमें काम कर रहा है। वारदात के बाद फरार हुए सभी आरोपितों के ठहरने का इंतजाम जीशान ने किया था। हार्दिक और सुक्खा के फरार होने के बाद हार्दिक अपने घर में रुका था लेकिन सुक्खा, पांडे, धीरज और लक्ष्मी सभी फरार थे और यह सभी प्लानिंग के तहत हिमाचल चले गए थे।

वहां पर सभी के पहुंचने से पहले ही जीशान ने वहां पर रहने वाले वाले साथियों के जरिए उन सभी के लिए रुकने के प्रबंध कर दिए थे। इस दौरान रास्ते में भी कई जगह पर आरोपित रुके थे। ऐसे में अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि जहां पर रुके थे, वहां पर उनके जानने वाले उनके पहचान के थे कि वह ऐसे ही शरण लिए थे।
- जबलपुर की कटारिया फार्मा कंपनी का लाइसेंस निरस्त: ऑफिस और गोदाम सील, छिंदवाड़ा-बैतूल में कफ सिरप से 25 बच्चों की मौत के बाद लिया एक्शन
- सीट शेयरिंग के बाद खुलकर सामने आई मांझी की नाराजगी, कुशवाहा भी दिखे परेशान, भावुक पोस्ट लिख कर मांगी माफी, बीजेपी बोली, हो गया समाधान
- लैंड फॉर जॉब मामले में भड़की राजद, बोली सरकारी एजेंसियों का दुरुप्रयोग कर रही सरकार, 14 नवंबर को जनता देगी इनके कारनामों का जवाब
- एशियाई बाजार में हाहाकार: चीन-अमेरिका तनाव ने बढ़ाई घबराहट, लेकिन यहां दिखा उम्मीद का दीया
- कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस : नशे से अपराधों को मिलता है बढ़ावा, नशाखोरी के खिलाफ चलाएं मुहिम… CM साय ने नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के व्यापार पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश