
जालंधर। हाल ही में यूट्यूबर के घर पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किए गए हार्दिक और सुक्खा के साथ पकड़े गए दो और आरोपियों को शरण देने के मामले में पुलिस ने दो और लोगों को काबू किया है।
हार्दिक और सुक्खा के अलावा हिमाचल से गिरफ्तार किए गए पांडे, धीरज और लक्ष्मी को एक दिन के लिए जालंधर में आरोपित ने शरण दी थी लेकिन अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि एक रात शरण लेकर आरोपित किसके पास गए थे। इसके अलावा पुलिस ने जालंधर में आरोपितों को शरण देने के मामले में छह लोगों को पूछताछ में शामिल किया है।
हिमाचल में हो गया था पूरा इंतजाम
बताया जा रहा है कि एक बड़ा ग्रुप इसमें काम कर रहा है। वारदात के बाद फरार हुए सभी आरोपितों के ठहरने का इंतजाम जीशान ने किया था। हार्दिक और सुक्खा के फरार होने के बाद हार्दिक अपने घर में रुका था लेकिन सुक्खा, पांडे, धीरज और लक्ष्मी सभी फरार थे और यह सभी प्लानिंग के तहत हिमाचल चले गए थे।

वहां पर सभी के पहुंचने से पहले ही जीशान ने वहां पर रहने वाले वाले साथियों के जरिए उन सभी के लिए रुकने के प्रबंध कर दिए थे। इस दौरान रास्ते में भी कई जगह पर आरोपित रुके थे। ऐसे में अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि जहां पर रुके थे, वहां पर उनके जानने वाले उनके पहचान के थे कि वह ऐसे ही शरण लिए थे।
- ‘जो रामजीलाल सुमन को गोली मारेगा…’,करणी सेना के नेता मोहन चौहान का फरमान, हत्या करने वाले को देंगे बड़ा इनाम
- ‘कोई मर गया क्या ?’, युवक ने लैंबोर्गिनी कार से मजदूरों को कुचला, टेस्ट ड्राइव के लिए निकला था ब्रोकर
- खिलाड़ियों के भविष्य से कौन खेल रहा? खेल मैदान की कटी बिजली, बच्चे बोले- मंत्री जी… हमारा आपसे निवेदन है कि…
- RR vs CSK, IPL 2025: राजस्थान ने दर्ज की सीजन की पहली जीत, रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 6 रन से हराया, वानिंदु हसरंगा ने झटके 4 विकेट
- Chardham Yatra 2025: श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखेगी धामी सरकार, ‘आज से थोड़ा कम’ अभियान की शुरुआत