
पन्ना/ खजुराहो। मध्य प्रदेश के सतना में ‘मध्यप्रदेश को भविष्य में कैसे बेहतर बना सकें’ इसे लेकर सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें शामिल होने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रभारी हरीश चौधरी खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान जीतू पटवारी ने भोपाल में पत्रकार के खिलाफ ‘झूठा केस’ मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। वहीं पन्ना में जीतू पटवारी के आगमन से पहले उनके भव्य स्वागत की तैयारी में नेशनल हाईवे 39 पन्ना-सतना मार्ग पर जाम लग गया। जिससे सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
खंडवा में बोले जीतू पटवारी
शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सतना में एक सम्मलेन आयोजित किया। जिसमें मध्य प्रदेश को भविष्य में एक बेहतरीन बनाने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। सम्मलेन में शामिल होने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रभारी हरीश चौधरी खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां मीडिया से बातचीत करते हुए जीतू पटवारी ने भोपाल में पत्रकार के खिलाफ झूठे मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि कहा कि भारतीय जनता पार्टी और माफिया राज एक साथ हैं। जो इसके खिलाफ बात करेगा भाजपा कि सरकार उस पर दमन करेगी। वह चाहे किसान हो, गरीब हो, सभी सेक्टर में इस तरह की भावनाएं बनती जा रही है। उन्होंने कहा पत्रकार देश का चौथा स्तंभ है। अलग-अलग तरीकों से इस तरह से पत्रकार को दबाना और धमकाना लोकतंत्र की हत्या है।
वहीं कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि, सिर्फ पत्रकार ही नहीं, किसान, युवाओं, आदिवासी, दिव्यांग हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। इसी को देखते हुए आज सतना में कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ सम्मलेन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश को भविष्य में कैसे बेहतरीन मध्यप्रदेश बना सकें इसपर चर्चा की जाएगी।
भव्य स्वागत की तैयारी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम
इदरीश मोहम्मद, पन्ना। इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पन्ना दौरे पर आ रहे। जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में अति उत्साह देखने को मिल रहा है। उनके भव्य स्वागत की तैयारी के चक्कर में नेशनल हाईवे 39 पन्ना-सतना मार्ग के डायमंड चौक पर लंबा जाम लग गया। इतना ही नहीं देखते ही देखते वहां पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। दोनों तरफ से यात्री बस, कार एवं बाइक सवार तपती धूप में फंसे रहे।
जानकारी लगने के बाद मौके पर यातायात थाना प्रभारी नीलम लक्षकार पहुंची। इसके बाद जैसे-तैसे उन्होंने जाम को खुलवाने का प्रयास किया। इस दौरान यात्रियों और राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं करीब आधे घंटे बाद जीतू पटवारी के आने के बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद किसी तरह यातायात पुलिस ने जाम खुलवाया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें