लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सपा के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान और उन पर हुए हमले को लेकर समाजवादी पार्टी पर करारा प्रहार किया है.

मायावती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपना बयान पोस्ट करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी अपने राजनैतिक लाभ के लिए अपने दलित नेताओ को आगे करके जो घिनौनी राजनीति कर रही है यानी नुकसान पहुचाने में लगी है, यह उचित नहीं है. मायावती ने दलितों को चेताते हुए कहा कि दलित नेताओ को इनके हथकंडों का शिकार नहीं बनना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : जहां भी तू मिलेगा सीधे गोली मारूंगा! राणा सांगा पर विवाद बयान देने वाले सपा सांसद को मारने की धमकी, मोहन चौहान ने की 25 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा
अमन चैन और भाईचारा का माहौल बिगड़ेना ठीक नहीं- मायावती
इसके आगे उन्होंने समाजवादी पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि अपने स्वार्थ में किसी भी समुदाय का अपमान करना ठीक नहीं है, समाजवादी पार्टी अपनी ओछी राजनीति के तहत ही इनको किसी समुदाय से सुगंध और किसी से दुर्गंध आ रही है. इससे समाज में अमन चैन और भाईचारा का माहौल बिगड़ेगा, जो ठीक नही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें