एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) की साल 2018 में आई फिल्म रेड के सीक्वल रेड 2 (Raid 2) का टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म से अजय देवगन (Ajay Devgan) एक बार फिर भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी अमय पटनायक (Amay Patnaik) के रूप में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला भी अजय के साथ नजर आने वाले हैं.

टीजर ये याद दिला रहा है कि कैसे अजय देवगन (Ajay Devgan) यानी अमय ने सौरभ शुक्ला के रामेश्वर सिंह के घर पर छापा मारा था, जहाँ उन्हें मंदिर में छिपा काला धन मिला था. रामेश्वर सिंह अब जेल में है, जबकि अमय अपनी 75वीं छापेमारी कर रहा है, इस बार वह रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) द्वारा निभाए गए एक शक्तिशाली राजनेता के घर पर छापा मारने जा रहे हैं.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
एक मिनट के छोटे से टीज़र में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और अजय देवगन (Ajay Devgan) के किरदार के बीच की तीखी बातचीत दिख रही है. रेड 2 (Raid 2) में एक्शन, सस्पेंस और हाई-स्टेक ड्रामा देखने को मिलने वाला है. फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अजय देवगन (Ajay Devgan) ने सोशल मीडिया पर लिखा, “74वीं रेड, 4200 करोड़. इस बार बाजी होगी सबसे बड़ी.”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बता दें कि रेड 2 (Raid 2) का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने किया है. राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित ये फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. पैनोरमा स्टूडियोज़ के प्रोडक्शन में रजत कपूर, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे कलाकार भी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक