बरहामपुर : ओडिशा के गंजम जिले में ‘दंड नाच’ उत्सव में विवाद के चलते समिति के एक सदस्य की हत्या कर दी गई। घटना बड़ाबाजार इलाके में दंड नाच उत्सव के दौरान हुई।
बेलगांव दंड नाच समिति के सदस्य जगदीश पानीग्राही नामक युवक की एक व्यक्ति और उसके बेटे ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
रिपोर्ट के अनुसार, जगदीश पहले दंड यात्रा में काम करता था। कल भोग खाने को लेकर दंड यात्रा आयोजक पिता और पुत्र के बीच बहस हो गई।
बाद में दंड यात्रा आयोजक त्रिनाथ पानीग्राही और उसके बेटे प्रदीप पानीग्राही ने जगदीश पर चाकु से हमला कर दिया।
इस घटना में जगदीश को गंभीर चोटें आईं। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसे गंभीर हालत में बरहामपुर के एमकेसीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमलावर पिता-पुत्र को पुलिस थाने में हिरासत में लिया गया है। बड़ा बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।

स्थानीय समुदाय और महोत्सव में उपस्थित लोग इस घटना से स्तब्ध हैं तथा न्याय तथा इस दुखद घटना के घटित होने के कारणों की गहन जांच की मांग कर रहे हैं।
- कार्बाइड गन मामले में होगा बड़ा एक्शन: स्वास्थ्य मंत्री ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश, नेता प्रतिपक्ष ने पीड़ितों का जाना हालचाल
- सीएम योगी का बड़ा फैसला: 30 साल बाद बढ़ेंगे PWD अधिकारियों के वित्तीय अधिकार, निर्माण कार्यों में आएगी तेजी
- ट्रांसपोर्टर की दबंगई : मूवी थिएटर में महिला को छेड़ा, विरोध करने पर पति और बेटे से की मारपीट, पुलिसकर्मियों पर भी किया हमला
- 300 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए… बिहार चुनाव के लिए AAP ने घोषणा पत्र जारी कर लगाई वादों की झड़ी
- Apple की 20वीं सालगिरह पर बड़ा सरप्राइज: क्या 2027 में iPhone 19 की जगह iPhone 20 लॉन्च होगा?

