बरहामपुर : ओडिशा के गंजम जिले में ‘दंड नाच’ उत्सव में विवाद के चलते समिति के एक सदस्य की हत्या कर दी गई। घटना बड़ाबाजार इलाके में दंड नाच उत्सव के दौरान हुई।
बेलगांव दंड नाच समिति के सदस्य जगदीश पानीग्राही नामक युवक की एक व्यक्ति और उसके बेटे ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी।
रिपोर्ट के अनुसार, जगदीश पहले दंड यात्रा में काम करता था। कल भोग खाने को लेकर दंड यात्रा आयोजक पिता और पुत्र के बीच बहस हो गई।
बाद में दंड यात्रा आयोजक त्रिनाथ पानीग्राही और उसके बेटे प्रदीप पानीग्राही ने जगदीश पर चाकु से हमला कर दिया।
इस घटना में जगदीश को गंभीर चोटें आईं। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसे गंभीर हालत में बरहामपुर के एमकेसीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमलावर पिता-पुत्र को पुलिस थाने में हिरासत में लिया गया है। बड़ा बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।

स्थानीय समुदाय और महोत्सव में उपस्थित लोग इस घटना से स्तब्ध हैं तथा न्याय तथा इस दुखद घटना के घटित होने के कारणों की गहन जांच की मांग कर रहे हैं।
- घर में गौ मांस काटते दो युवक गिरफ्तार, हिंदू संगठन में आक्रोश, थाने में गहमागहमी
- ग्वालियर किले पर आत्महत्या की कोशिश: लाइट एंड साउंड शो प्वाइंट से लड़की ने लगाई छलांग, कांस्टेबल ने नीचे उतर कर ऐसे बचाई जान
- पौंग डैम से पानी छोड़े जाने से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा, कपूरथला और होशियारपुर के गांवों में बाढ़ का खतरा
- छत्तीसगढ़: 90 लाख के ईनामी नक्सली विजय रेड्डी का शव लेने पहुंचा इंजीनियर बेटा, कहा- मौत का अफसोस नहीं, 2 साल की उम्र मे ही छोड़ दिया था बेसहारा…
- राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोप का जवाब दे सकता है चुनाव आयोग, कल दोपहर होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस