Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा में बायतू के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मियों को लेकर जोधपुर आ रही एम्बुलेंस खुद एक और हादसे का शिकार हो गई। जैसे ही एम्बुलेंस मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंची, वह ट्रॉमा वार्ड की दीवार से जा टकराई। इस टक्कर में एडिशनल एसपी भोपाल सिंह लखावत घायल हो गए।

हादसे का कारण बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस ड्राइवर समय रहते मोड़ नहीं ले सका, जिससे वाहन दीवार से भिड़ गया। टक्कर से अस्पताल की दीवार पर लगी रेलिंग और कांच टूट गए, और ट्रॉमा वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत दूसरी एम्बुलेंस के ज़रिए अस्पताल के अंदर ले जाया गया।
बालोतरा हादसे में IG विजिलेंस टीम के अफसर घायल
इससे पहले, एनएच-125 पर बायतू पणजी के पास दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में आईजी ऑफिस विजिलेंस टीम के एएसपी अनिल चौधरी, कांस्टेबल दिलीप, अरविंद, हुकम सिंह, और बाड़मेर के एएसआई गोपीकिशन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एएसआई गोपीकिशन अपने परिवार के साथ जोधपुर जा रहे थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार पलट गई और पुलिसकर्मी उसमें फंस गए। हादसे के बाद एनएच 125 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और कुछ घायलों को निजी वाहनों से बायतू सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जोधपुर रेफर किया गया।
पढ़ें ये खबरें
- सरपंच पति की दबंगई: राशन कार्ड बनवाने के नाम पर मांगे 1000 रुपये, कहा- पैसे खर्च करके चुनाव जीता हूं, अब फ्री में साइन नहीं करूंगा, VIDEO वायरल
- CG News : दुकान में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मैहर में मचा बवाल: हत्या के आरोपी के घर पर लगाई आग, आगजनी से गांव में फैला तनाव
- चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान : 220 नव नियुक्त चिकित्सा अधिकारियों को मिली नियुक्ति
- खुशखबरी: बेगूसराय में युवाओं को मिलेगा नौकरी का सुनहरा मौका, 23,000 तक सैलरी, PF-ESI और रहने की सुविधा, सिर्फ इंटरव्यू से होगा चयन