Rajasthan News: राजस्थान के बालोतरा में बायतू के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में घायल हुए पुलिसकर्मियों को लेकर जोधपुर आ रही एम्बुलेंस खुद एक और हादसे का शिकार हो गई। जैसे ही एम्बुलेंस मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंची, वह ट्रॉमा वार्ड की दीवार से जा टकराई। इस टक्कर में एडिशनल एसपी भोपाल सिंह लखावत घायल हो गए।

हादसे का कारण बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस ड्राइवर समय रहते मोड़ नहीं ले सका, जिससे वाहन दीवार से भिड़ गया। टक्कर से अस्पताल की दीवार पर लगी रेलिंग और कांच टूट गए, और ट्रॉमा वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत दूसरी एम्बुलेंस के ज़रिए अस्पताल के अंदर ले जाया गया।
बालोतरा हादसे में IG विजिलेंस टीम के अफसर घायल
इससे पहले, एनएच-125 पर बायतू पणजी के पास दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में आईजी ऑफिस विजिलेंस टीम के एएसपी अनिल चौधरी, कांस्टेबल दिलीप, अरविंद, हुकम सिंह, और बाड़मेर के एएसआई गोपीकिशन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एएसआई गोपीकिशन अपने परिवार के साथ जोधपुर जा रहे थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार पलट गई और पुलिसकर्मी उसमें फंस गए। हादसे के बाद एनएच 125 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और कुछ घायलों को निजी वाहनों से बायतू सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जोधपुर रेफर किया गया।
पढ़ें ये खबरें
- Assembly Bypoll 2025 Live: सात राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, वोटिंग जारी, नगरोटा और बडगाम में JKNC-BJP के बीच टक्कर
- राजस्व मंत्री के गृह क्षेत्र में खाद की किल्लत: सुबह 4 बजे लाइन में खड़ी हैं महिलाएं, फिर भी नहीं मिला, किसानों में आक्रोश
- ‘बिहार को अब 𝐑𝐞𝐬𝐮𝐥𝐭-𝐑𝐞𝐬𝐩𝐞𝐜𝐭 और 𝐑𝐢𝐬𝐞 चाहिए’, दूसरे चरण के लिए जारी वोटिंग के बीच तेजस्वी का बड़ा बयान
- दिल्ली धमाके के बाद डरा पाकिस्तान, सेना को अलर्ट मोड पर रखा, पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर जेट्स राजस्थान बॉर्डर पर गश्त कर रहे
- अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर ट्रंप ने दिए टैरिफ घटाने के संकेत, बोले- हमसे फिर प्यार हो जाएगा, हम एक अच्छी डील के करीब
