Rajasthan News: ज़मीन विवाद को लेकर भरतपुर में भाजपा शहर अध्यक्ष ऋषभ बंसल पर रविवार को जानलेवा हमला किया गया। आरोप है कि एक दो मंजिला मकान की छत से उनके ऊपर पत्थर फेंके गए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस हमले में उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई है और फेफड़ों में भी गंभीर चोटें आई हैं। हालत नाजुक होने पर उन्हें भरतपुर से जयपुर रेफर किया गया, जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वे फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

जमीन खरीद को लेकर था विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक, ऋषभ बंसल ने कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरोहित मोहल्ला में एक जमीन खरीदी थी, जिसका उनके पड़ोसियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा था। इस जमीन को लेकर पहले भी कई बार कहासुनी और आपसी विवाद हो चुके थे। विवाद को सुलझाने के लिए समझाइश की कोशिशें भी हुईं, लेकिन मामला नहीं सुलझा।
मौके पर पहुंचते ही हुआ हमला
रविवार शाम जब ऋषभ बंसल जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया और देखते ही देखते दो मंजिला मकान की छत से उन पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं। पहले उन्हें भरतपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें जयपुर शिफ्ट किया गया।
पुलिस में अब तक शिकायत दर्ज नहीं
कोतवाली थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि इस मामले में अभी तक पीड़ित की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। जैसे ही शिकायत प्राप्त होगी, नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- National Pasta Day : हर साल 17 अक्टूबर को मनाया जाता है ये दिन, जानिए पास्ता के सबसे लोकप्रिय प्रकार …
- MP Morning News: सीएम डॉ मोहन आज भी बिहार में करेंगे चुनाव प्रचार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर भोपाल संभाग की कार्यशाला, एमपी को दिल्ली में मिलेगा उत्कृष्ट सम्मान, राजधानी के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
- खेसारी लाल यादव छपरा से लड़ेंगे चुनाव, लालू प्रसाद ने दिया RJD का टिकट
- 17 अक्टूबर का इतिहास: मदर टेरेसा को नोबेल शांति पुरस्कार, मुगल सम्राट अकबर का निधन… जानिए आज के दिन की एतिहासिक घटनाएं
- Bihar Morning News : तरैया अमनौर में अमित शाह, गयाजी आयेंगे मोहन यादव, बेगूसराय में फडणवीस, दरभंगा में रविकिशन की रैलियां, कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…