सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बहू अमानत की सियासत में एंट्री होने वाली है। ये हम नहीं बल्कि खुद (अमनात) ने ऐलान किया है। यह ऐलान भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस कार्यक्रम में उन्होंने स्वयं की है। स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए अमनात ने कहा कि- मैं अपने ससुर की तरह जनता की सेवा करूंगी। कार्तिकेय की पत्नी के तौर पर नहीं आपकी बेटी और बहू के तौर पर यहां आती रहूंगी।

Teacher Bharti 2025: शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, 10,756 पदों पर होगी भर्ती, 20 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा

बता दें कि 6 मार्च को कार्तिकेय और अमानत की शादी हुई थी। अमनात पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बहू है। वे बीजेपी के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुई थी। उनके इस ऐलान से बीजेपी सहित प्रदेश की राजनीति में सियासी चर्चा शुरू हो गई है। अमनात ने यह घोषणा हल्के फूल्के मजाकिया अंदाज में या गंभीरता से कही है, इसकी भी चर्चा शुरू हो गई है। फिलहाल वे शिवराज चौहान की बहू और कार्तिकेय की पत्नी है। पार्टी में किसी भी पद पर होने की अधिकृत जानकारी नहीं है। हालांकि उनकी घोषणा से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है।

दमोह मिशन अस्पताल फर्जी डॉक्टर मामलाः डॉ जॉन केम पर उपकरण चोरी की FIR, आरोपी चलता था बाउंसर साथ लेकर,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H