ग्रेडर नोएडा. दिल्ली और गोवा के साथ नोएडा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने करीब 6 ठिकानों पर रेड डाली है. ग्रैंड वेनिस मॉल के मालिक के ठिकानों पर भी रेड पड़ी है. इसके अलावा सतेंद्र सिंह भसीन के ठिकानों पर ED की रेड पड़ी है. निवेशकों से धोखाधड़ी करके पैसा हड़पने के मामले में ईडी ने ये कार्रवाई की है. ग्रैंड वेनिस मॉल में ED की टीम मौजूद है.

इसे भी पढ़ें : साइबर ठगी केस में CBI का बड़ा एक्शन : जींस कारोबारी के घर मारा छापा, खाते में आए थे ढाई करोड़

जानकारी के मुताबिक सुबह 7 बजे से ED की टीम मॉल में मौजूद है. छानबीन चल रही है. टीम कई दस्तावेजों को खंगाल रही है. बता दें कि यूपी पुलिस भसीन को पहले भी कई बार गिरफ्तार कर चुकी है.