बारीपदा : ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक पेट्रोल पंप पर शुद्ध पेट्रोल की जगह पानी मिला पेट्रोल बेचा जा रहा था। यह घटना कथित तौर पर बारीपदा शहर के रघुनाथपुर इलाके में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर हुई। आरोप के बाद स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट के मुताबिक, बारीपदा के तकतपुर इलाके का एक युवक आज इस पेट्रोल पंप से अपनी बाइक में पेट्रोल भराकर अपने काम पर चला गया। हालांकि, कुछ दूर जाने के बाद उसकी बाइक बंद हो गई और इंजन स्टार्ट नहीं हुआ। कोई दूसरा रास्ता न मिलने पर वह गाड़ी को धक्का देकर गैराज में पहुंचा। गैराज में बाइक की जांच की गई तो पता चला कि टैंक में पानी भरा हुआ है।
गुस्साए युवक ने फिर पेट्रोल पंप पर जाकर एक बोतल में पेट्रोल भरा। अब जब उसने जांच की तो पता चला कि उसमें पेट्रोल कम और पानी ज्यादा है। स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तो वे भड़क गए और विरोध प्रदर्शन किया।

इसके बाद पेट्रोल पंप पर कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति बन गई। स्थानीय लोगों ने पेट्रोल पंप को बंद करने की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि शुद्ध पेट्रोल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण और वास्तविकता की जांच के बाद ही पेट्रोल पंप खोला जाना चाहिए।
- DMF मद से हुए काम में भारी भ्रष्टाचार! : 108 स्ट्रीट लाइट्स में से एक भी चालू नहीं, खंभे हो रहे धराशायी, करोड़ों खर्च के बाद भी अंधेरे में डूबे गांव
- मृतकों की जमीन अपने नाम कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ः फर्जीवाड़े में कांग्रेस नेता जतिन राज का नाम भी शामिल, गिरफ्तार आरोपी ने उगले राज
- कांग्रेस का धरना प्रदर्शन: हाथ में लालटेन और सिर पर गैस की टंकी रख कर पूर्व मंत्री ने जताया विरोध, सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
- PM आवास योजना के नाम पर महिला से दुष्कर्म, झांसा देकर 50 हजार भी वसूले, पूर्व कांग्रेस पार्षद पर लगे गंभीर आरोप
- ‘हम फैक्ट फाइल लेकर जाएंगे जनता के बीच’, वक्फ संशोधन बिल को लेकर BJP की बैठक, वीडी शर्मा ने उठाया आदिवासियों की संपत्तियों पर कब्जे का मुद्दा