आशुतोष तिवारी, रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में ‘खाकी की गुंडागर्दी’ सामने आई है। जहां पुलिसकर्मी (Policeman) ने ऑनलाइन दुकान संचालक से मारपीट और गाली-गलौज की। इतना ही संचालक को धमकाते हुए कहा ‘मेरे लिए कलेक्टर फोन करते हैं, तो समझो मेरा स्टैंडर्ड, मैं कोई करप्ट पुलिसकर्मी नहीं हूं।’ पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसने वर्दी पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या है पूरा मामला
शहर के कॉलेज चौराहे के पास अभिषेक नामदेव नामक युवक एक्सपर्ट ऑनलाइन की दुकान चलाता है। इसी दुकान में पुलिसकर्मी विवेक सिंह केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चे के एडमिशन के संबंध में आया और ऑनलाइन फॉर्म भरवाया। लेकिन किसी कारण फार्म रिजेक्ट हो गया। फिर क्या था पुलिसकर्मी का सारा गुस्सा ऑनलाइन संचालक पर टूट पड़ा। पुलिसकर्मी ने उस पर गलती करने का आरोप लगाते हुए लगातार उसके साथ मारपीट गाली गलौच करते हुए उसे प्रताड़ित कर रहा है।
पीड़ित ने बताया कि, आरोपी पुलिसकर्मी द्वारा 28 मार्च को फोन में गाली दी। उसके बाद दुकान पहुंचकर उसे अपने साथ ले गया और फिर मारपीट की। इसके बाद 3 और 5 अप्रैल को दुकान में घुसकर फिर मारपीट की, जो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में साफ सुना जा सकता हैं कि आरोपी व्यक्ति खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए गाली गलौच कर रहा है। इतना ही नहीं धमकी देते हुए कह रहा है कि, ‘मेरे लिए कलेक्टर फोन करता है तू मेरा स्टैंडर्ड समझ ले, मैं करप्ट पुलिस वाला नही हूं और अगर मेरे बच्चे का नहीं हुआ तो तू सोच लेना क्या होगा। फिलहाल पीड़ित ने एस.पी. ऑफिस पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। और न्याय की गुहार लगा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें