Bihar News: पटना में आज शुक्रवार (11 अप्रैल) को ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा के दौरान कन्हैया कुमार की अगुवाई में कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव करने निकले. इस दौरान सीएम आवास जाने के दौरान पुलिस के रोकने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई. पुलिस ने कन्हैया कुमार सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया.

सीएम से मुलाकात की मांग

इस दौरान कन्हैया कुमार ने कहा कि, पुलिस या तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात कराए या फिर उन्हें जेल ले जाए. उन्होंने कहा कि, हम सरकार से नौकरी मांग रहे हैं. हम सरकार से कह रहे हैं कि पलायन रोकिए. सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है और जब तक सरकार हमारी बात नहीं सुनेगी, तब तक हम लोगों की बात सुनते रहेंगे और सरकार को अपनी बात सुनाते रहेंगे. हम यही कहेंगे कि लाठी नहीं नौकरी दो.

कार्यकर्ताओं पर छोड़े गए वाटर कैनन

वाटर कैनन से पानी की बौछार करने पर कन्हैया ने कहा कि, पुलिस को पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए, कार्यकर्ताओं पर फेंका गया पानी नल के जरिए लोगों के घरों में पहुंचा दिया जाता तो बेहतर होता. आपको बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प के बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया और बस में भरकर थाने ले गई. कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ते रहे और हंगामा होता रहा.

ये भी पढ़ें- ‘ये सब बिहार का मुद्दा है…’, कांग्रेस के CM आवास घेराव पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, जनता को बताया मालिक