पंजाब में प्रताप बाजवा के बम वाले बयान पर बुरी तरफ फंस गए हैं। सीएम मान ने उनसे बम की जानकारी न साझा करने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही, इसके बाद अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। बाजवा के खिलाफ धारा 197 (1) (डी) और 353 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बाजवा को आज दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था।
नहीं आ सकते पेशी में
बड़ी बात यह है कि बाजवा पेशी में नहीं पहुंचे हैं। उनके वकीलों ने मोहाली पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही कहा कि वह आज पेश नहीं हो सकते। ऐसे में उन्हें एक दिन का समय दिया जाए। अब देखना है कि आगे उनके खिलाफ क्या कानूनी कार्यवाही होती है।

यह है मामला
बता दें कि बाजवा ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा था कि पंजाब में 50 ग्रेनेड आए थे, जिसमें 18 इस्तेमाल हुए हैं और 32 अभी बाकी हैं। जिसके बाद इसी सिलसिले में पुलिस उनके घर पर पहुंची थी। इस पर सीएम ने कहा था कि प्रताप बाजवा और कांग्रेस पार्टी के लीडर इस बात की पुष्टि करें की पंजाब में बम कहां पर हैं, नहीं तो झूठी जानकारी और दहशत फैलाने के मामले में प्रताप बाजवा पर कार्रवाई के निर्देश पुलिस को दिए जाएंगे। कुछ भी गैर जिम्मेदाराना बयान दे देते, सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
- Tariff War: भारत बना रूस की वॉर मशीन का इंजन… एक और टैरिफ बम फोड़ने की तैयारी में ट्रंप, रूस से तेल खरीदने पर दी खुली धमकी
- Rajasthan News: दौसा में इंसानियत शर्मसार, 7 साल की दिव्यांग बच्ची के साथ हैवानियत, घर से थोड़ी कुछ गी दूर दर्द से कराहती मिली
- Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री अपने विवेक से नहीं, पर्चियों से चला रहे हैं सरकार- डोटासरा
- Rajasthan News: नागौर में 2.16 करोड़ रुपये का डोडा पोस्त बरामद, 50 कट्टों के साथ एक गिरफ्तार
- अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मो. शाह हसन निलंबित, सीएम ने कहा- अनुशासनहीनता, गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार या दायित्वों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं