कुंदन कुमार, पटना. दिल्ली में खरगे और राहुल गांधी से तेजस्वी की मुलाकात पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयपाल ने निशाना साधा है. दिलीप जायसवाल ने पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, कांग्रेस और राजद का गठबंधन पूरी तरह से बेमेल है. यह एक-दूसरे के कद को छोटा करने की कोशिश में लगे हुए हैं.
‘राजद और कांग्रेस को बताया तराजू में बैठा हुआ मेंढक’
दिलीप जायसवाल ने कहा कि, राजद कभी नहीं चाहेगा कि बिहार में कांग्रेस का कद बड़ा हो, जबकि कांग्रेस चाहता है कि वह बिहार मे बड़ा भाई बने. दोनो में बेमेल गठबंधन है. उन्होंने कहा कि, दोनों तराजू में मेंढक के समान है. एक दूसरे तरफ उछलते रहते हैं. वहीं, NDA में जीतन राम मांझी की नाराजगी पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि, कोई नाराजगी नही है. वही पशुपति पारस के NDA छोड़ने पर उन्होंने कहा कि, हमारा गठबंधन लोजपा रामविलास से है और लोजपा के परिवारिक मामलो से हमलोगो को कोई मतलब नहीं है.
बैठक पर तेजस्वी का बयान
गौरतलब है कि आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के आवास पर बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस और राजद की बड़ी बैठक हुई. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि, हम सभी ने बैठक की है और काफी सकारात्मक चर्चा हुई है और हम सभी 17 तारीख को पटना में अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठेंगे. हम पूरी तरह से तैयार हैं. हम बिहार को मजबूती के साथ आगे ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.
उन्होंने कहा कि, 20 साल से सत्ता में रही राज्य सरकार और 11 साल से केंद्र में NDA सरकार है. इनके 20 साल के सरकार में बिहार में सबसे गरीब है, प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है और सबसे ज्यादा पलायन होता है. हम मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. वहीं, महागठबंधन में CM चेहरे को लेकर सवाल पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि, बातचीत के बाद सारी चीज़ें सामने आ जाएंगी.
ये भी पढ़ें- जहानाबाद में बड़ा हादसा, कार और कंटेनर की टक्कर में जदयू नेता समेत 2 लोगों की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें