IPL 2025: आईपीएल सीज़न 18 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया है। मंगलवार की शाम पंजाब के मुल्लांपुर में खेले गए सीज़न के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मैच में टूर्नामेंट का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करते हुए इतिहास रच दिया। इस मैच में PBKS की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 111 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी। जवाब में PBKS ने 4 विकेट लेने वाले दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत KKR को 95 रन पर समेट दिया।

PBKS ने CSK के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

बता दें कि इससे पहले IPL में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नाम था। CSK ने 16 साल पहले IPL 2009 में 116/9 रनों का स्कोर डिफेंड किया था। अब PBKS ने CSK के इस कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया है।

स्कोरटीमविरोधी टीमस्थानवर्ष
111पंजाबकेकेआरमुल्लांपुर2025
116/9सीएसकेपंजाबडरबन2009
118हैदराबादमुंबईमुंबई2018
119/8पंजाबमुंबईडरबन2009
119/8हैदराबादपुणेपुणे2013

PBKS के नाम दर्ज है सबसे बड़ा लक्ष्य चेज़ करने का रिकॉर्ड

दिलचस्प बात है कि IPL में सबसे बड़ा लक्ष्य चेज़ करने का रिकॉर्ड भी पंजाब किंग्स के नाम दर्ज है। साल 2024 में जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तब पंजाब ने कोलकाता के दिए 262 रन के लक्ष्य को दो विकेट गंवाकर सफलतापूर्वक हासिल किया था। यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा चेज़ था। पंजाब ने इसे 18.4 ओवर में हासिल कर लिया था। उस वक्त श्रेयस अय्यर KKR के कप्तान थे। अब सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव करते वक्त वह PBKS के कप्तान हैं।

लक्ष्यटीमविरोधी टीमस्थानवर्ष
262पीबीकेएसकेकेआरकोलकाता2024
246एसआरएचपीबीकेएसहैदराबाद2025
224आरआरपीबीकेएसशारजाह2020
224आरआरकेकेआरकोलकाता2024
219एमआईसीएसकेदिल्ली2021

IPL में ऐसा 5वीं बार हुआ जब दोनों टीमें हुईं ऑल आउट

गौरतलब है कि इस मैच में आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने शानदार वापसी करते हुए 28 रन देकर 4 विकेट झटके और पंजाब किंग्स को KKR के खिलाफ 16 रन की यादगार जीत दिलाई। मुल्लांपुर में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब सिर्फ 111 रन पर ऑल आउट हो गई थी, लेकिन चहल की अगुआई में गेंदबाजों ने KKR को 95 रन पर समेट दिया। मार्को यानसेन ने 3, जबकि अर्शदीप, जेवियर बार्टलेट और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिया। यह आईपीएल इतिहास में पांचवीं बार है जब दोनों टीमें ऑल आउट हुईं।

टोटल स्कोरटीमेंस्थानवर्ष
316डेक्कन चार्जर्स बनाम आरआरनागपुर2010
314एमआई बनाम केकेआरमुंबई2024
206पीबीकेएस बनाम केकेआरमुल्लांपुर2025
205एमआई बनाम एसआरएचमुंबई2018
180केकेआर बनाम आरसीबीकोलकाता2017

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H