पंजाब में गर्मी हाहाकार मचा रही है। बढ़ता तापमान लोगों के पसीने छुड़ा रहा है। गर्मी को देते हुए सरकारी अस्पतालों में भी ओपीडी का समय बदल दिया है, ओपीडी दोपहर दो बजे के बाद बंद कर दिया जाएगा, वही इमरजेंसी सुविधा दिन भर चालू रहेगी।
नए समय के अनुसार अस्पताल अब सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे। इन स्वास्थ्य संस्थानों में सभी जिला अस्पताल, सब डिवीजन अस्पताल, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, आम आदमी क्लिनिक अस्पताल शामिल हैं।

इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे चलेंगी
बता दें कि यह समय 15 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। इसके बाद समय में बदलाव की फिर से सूचना दी जाएगी। आपातकालीन सेवाएं पहले की तरह 24 घंटे चालू रहेंगी। अस्पताल कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होंगे। इस समय कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। आपको बता दें की मौसम विभाग ने हाल ही में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद पंजाब के सरकारी अस्पतालों का समय बदल दिया गया है साथी लोगों को सलाह दी गई है।
- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने जारी की सख्त गाइडलाइंस, मतदान से एक दिन पहले इन कामों पर पूरी तरह से रहेगी रोक
- अमेरिका के नए टैक्स नियम से बढ़ी चिंता: Moody’s ने दी चेतावनी, भारतीय कंपनियों पर मंडरा रहा बड़ा खतरा!
- देसी संस्कृति में रंगे विदेशी पर्यटक, स्पेन से आए टूरिस्टों ने बुंदेली रीति रिवाज से मनाई दिवाली
- धर्म के रखवाले चित्रगुप्त जी की पूजा 23 अक्टूबर को, जानें शुभ मुहूर्त और विधि
- CG Breaking News : मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, कई लोग चोटिल, मौके पर मची अफरा-तफरी