रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला धार जिले का है जहां रोजगार सहायक को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए इंदौर लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया गया है। समाचार के लिखे जाने तक आरोपी रोजगार सहायक के खिलाफ जारी थी।

बड़ा हादसा टलाः पटरी पर फंसी कार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस ने मारी टक्कर, कार हुई चकनाचूर, कोई जनहानि नहीं

मामला धार जिले के बदनावर के ग्राम पंचायत सांगरी का है, जहां के अनिल निनामा और उसकी मां के नाम अलग अलग प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था। दोनों के खाते में 25-25 हजार रुपए की राशि डालना थी। रोजगार सहायक मदनलाल डामर के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त डालने के बदले में ₹15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त इंदौर को की थी। शिकायत का सत्यापन सही पाए जाने पर लोकायुक्त इंदौर के द्वारा आज रोजगार सहायक मदनलाल डामर को ₹5000 की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया है। आरोपी के खिलाफ बदनावर सर्किट हाउस पर जारी है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत धारा 7 के अंतर्गत की कार्रवाई की जा रही है।

Breaking: बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, ब्रांच के ई-मेल में धमकी मिलने से मचा हड़कंप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H