लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की वोटिंग आज यानि 11 अप्रैल को हो रही है, गुरूवार को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर सुबह 6 बजे से ही मतदान जारी है. लोकसभा चुनाव के लिए अधिकतर मतदाता मतदान केंद्रो पर पहुंच गए हैं और इस बीच जानिए पहले चरण में ओडिशा के मतदाता कैसे डालें वोट.
भुवनेश्वर. देश में बुधवार 11 अप्रैल सुबह 6 बजे से लोकसभा 2019 के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है और सभी मतदाता मतदान केंद्रों पर मतदान कर रहे हैं. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिसमें ओडिशा की चार सीटों, कालाहांड, नबरंगपुर, बेरहामपुर और कोरापुट पर मतदान हो रहा है. यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपना कीमती वोट किस तरह से डाल सकते हैं और इसका क्या प्रोसेस है.
वोटिंग करने से पहले मतादाता यह पूरी अच्छी तरह से जान लें कि मतदान केंद्र पर वोट डालने जाने से पहले कि आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है या नहीं. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है और आप मतदान केंद्र पर चले गए तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.
वोटर लिस्ट में आपना नाम और मतदान केंद्र का नाम आप चुनाव आोयग की साइट पर जाकर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करते हुए भी जान सकते हैं. इसके बाद ही आपको पूरी तरह से वोट डालने का अधिकार होगा वहीं अगर आपके पास वोट डालने की स्लिप नहीं आई है तो आप चुनाव आयोग की साइट से भी इसे डाउनलोड़ कर सकते हैं.
मतदान केंद्र पर जाने से पहले अगर आपके पास वोट डालने की स्लिप है तो आप आराम से मतदान केंद्र पर जाकर मतदान कर सकते हैं. वहीं जिन मतदाताओं का नाम वोटिंग लिस्ट में है लेकिन वोट स्लिप नहीं है तो आपको मतदान केंद्र पर पहचान पत्र के रुप में कुछ दस्तावेज ले जाने होंगे.
जिसमें आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अधीन भारत के महापंजीयक से जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड जैसे सरकारी दस्तावेज होना जरुरी है. इसके बाद मतदान केंद्र पर बैठा अधिकारी आपका नाम वोटर लिस्ट में देखकर आपको एक वोट स्लिप देगा.
इसके बाद आप लाइन में लग जाएंगे और फिर आप वोटिंग कंपार्टमेंट में जाकर ईवीएम मशीन के जरिए आराम से वोटिंग कर सकते हैं. वहीं चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रो पर आचार सहिंता का उल्लंघन करने वालों के लिए 0120-2826033, 0120-2826055 व टोल फ्री नंबर 1950 जारी कर दिए हैं जिस पर आप शिकायत कर सकते हैं.
ओडिशा की इन चार सीटों पर हो रहा है मतदान
- ओडिशा (लोकसभा सीट) बीजेपी कांग्रेस बीजू जनता दल
- कालाहांड बसंत कुमार पांडा भक्त चरण दास पुष्पेंद्र सिंह देव
- नबरंगपुर बलभद्र माझी प्रदीप कुमार माझी रमेश चंद्र माझी
- बेरहामपुर भ्रुगू बक्सीपात्रा वी. चंद्रशेखर नायडू चंद्र शेखर साहू
- कोरापुट जयराम पांगी सप्तगिरी शंकर उल्का कौशल्य हिकाका