सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश में भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा है। इसी के साथ ही दावेदारों के नामों को लेकर भी चर्चा गर्म है।
बता दें कि बीते डेढ़ साल से बीजेपी नेता राजनैतिक नियुक्तियों का इंतजार कर रहे हैं। मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्रियों का प्रदर्शन (परफार्मेंस) भी देखा जाएगा। क्षेत्रीय संतुलन साधने के लिए कुछ नेताओं को फिर मौका मिल सकता है। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए अमरवाड़ा से विधायक कमलेश शाह को मंत्रिमंडल में मौका मिल सकता है। रामनिवास रावत के मंत्रिमंडल से इस्तीफा के बाद कैबिनेट में फिलहाल 31 मंत्री है। फिलहाल चार मंत्रियों की जगह खाली है।
जैन समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला: भाजपा के दो नेताओं को कारण बताओ नोटिस, 6 साल के लिए
मंत्रिमंडल में दावेदारों के नाम
जिनके नामों को लेकर चर्चा हैं उनमें सबसे पहले गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, जयंत मलैया, बृजेंद्र प्रताप सिंह, हरिशंकर खटीक और संजय पाठक के नाम शामिल हैं। बताया जाता है कि क्षेत्रिय संतुलन और खराब परफार्मेंस को देखते हुए कुछ मंत्रियों की छुट्टी होने के भी संकेत मिल रहे हैं।
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का नाम फाइनल! इसी महीने होगा ऐलान, इन्हें मिल सकती है कमान…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें