गांव मानसा जिले के मूसा से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर गांव मूसा में अचानक आग लग गई है, खेत में गेहूं की फसल थी जो आग में खाक हो गई है। किसान और उसके घरवाले इस घटना से स्तब्ध हैं। आग लगने का कारण अभी नहीं पता चला है।
आग लगने के कारण किसान को बड़ा नुकसान हुआ है। करीब 1 एकड़ खड़ी फसल और 7 एकड़ गेहूं का नाड़ जलकर राख हो गई है। पीड़ित किसान ने बताया कि उन्होंने ठेके पर जमीन लेकर गेहूं बिजा था। आग लगने के कारण उनकी पूरी फसल भी खराब हो गई। उन्होंने पंजाब सरकार से फसल का मुआवजा देने के लिए भी मांग की है।

गांव में करवाया गया अनाउंसमेंट
आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरे खेत में फैल गई। आग लगने की जानकारी पड़ोसी खेत के एक नौजवान ने किसान को दी। इसके बाद गांव में इस बारे में अनाउंसमेंट भी की गई। बड़ी संख्या में आस-पास के लोग आग बुझाने के लिए आए, लेकिन आगे काबू पाना मुश्किल था। फायर ब्रिगेड़ की टीम मौके पर पहुंची और काफी मेहनत के बाद आग पर कंट्रोल किया, लेकिन तब तक फसल जल चुकी थी।
- दिवाली से पहले डेढ़ दर्जन से अधिक मिठाई दुकानों पर खाद्य विभाग की टीम ने दी दबिश, व्यापारियों में मचा हड़कंप
- दिल्ली में दिनदहाड़े फायरिंग: हमलावरों ने वकील के मुंशी पर दागी ताबड़तोड़ 10 से 12 राउंड गोलियां, हालत नाजुक
- श्रीराम मंदिर ट्रस्ट ने जारी की मंदिर की तस्वीर, देखकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
- Patna News: दिवाली-छठ पूजा को लेकर पटना में सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द, DM ने जारी किया आदेश
- हेड कांस्टेबल 75 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के एवज में मांगी थी घूस