अमृतसर. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शनिवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से चंडीगढ़ में मुलाकात की। श्री आनंदपुर साहिब से विधायक और पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने नंगल शहर के समग्र पुनर्विकास के लिए कई अहम मुद्दे केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखे। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई।
मंत्री बैंस ने कहा कि नंगल, जो कभी देश के सबसे सुंदर और योजनाबद्ध शहरों में गिना जाता था, अब उपेक्षा का शिकार हो चुका है। उनकी मांगों का उद्देश्य नंगल को उसकी पुरानी गरिमा लौटाना और वहां के नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर देना है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैंस ने नंगल से भाखड़ा डैम तक की पुरानी रेलवे लाइन पर एक पारदर्शी छत वाली विरासती ट्रेन चलाने की मांग की है। यह इलाका प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और पर्यटन की दृष्टि से इसका विकास किया जा सकता है।

नंगल झील के किनारे विकसित हो रिवर फ्रंट
हरजोत बैंस ने केंद्रीय मंत्री से यह भी निवेदन किया कि नंगल झील के पास स्थित रिवर व्यू रोड के किनारे एक सुंदर रिवर फ्रंट विकसित किया जाए। इस क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर न केवल पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है, बल्कि स्थानीय निवासियों को भी मनोरंजन की बेहतरीन सुविधाएं मिल सकेंगी।
- दमोह में फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी का मामला: कलेक्टर से की गई शिकायत, हो सकता है बड़ा खुलासा
- ‘आज से तुम मेरी बीवी हो’, युवती को घर बुलाकर भरी मांग, फिर कई बार बनाए शारीरिक संबंध, उसके बाद युवक ने…
- नाबालिग का अपहरण के बाद रेप: बहला-फुसलाकर ले गया अपने साथ, फिर बनाया हवस का शिकार
- RR vs LSG IPL 2025 : LSG ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 2 रन से हराया, आवेश खान ने झटके 3 विकेट, वैभव ने अपने डेब्यू मैच में बटोरी सुर्खियां
- जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया, उसका ही नहीं हुआ बेटा: मौत के बाद नहीं किया पिता का अंतिम संस्कार, वजह जान रह जाएंगे हैरान