Kitchen Tips For Fridge Smell: फ्रिज से आने वाली बदबू कभी-कभी इतनी तेज़ होती है कि जैसे ही दरवाज़ा खोलते हैं, मूड खराब हो जाता है — चाहे वो फल हों, सब्ज़ियां या फिर बचा हुआ खाना. लेकिन अच्छी बात यह है कि कुछ आसान घरेलू उपायों से इस बदबू को आसानी से दूर किया जा सकता है.
आपके बताए तीन उपाय — बेकिंग सोडा, नींबू और विनेगर — सबसे असरदार माने जाते हैं. इनके अलावा भी कुछ और स्मार्ट ट्रिक्स हैं, जिन्हें अपनाकर फ्रिज को ताज़ा और महकता रखा जा सकता है.
Also Read This: खसखस का शरबत गर्मी के मौसम में अमृत के समान, ठंडक के साथ मिलेगी ताजगी और ऊर्जा…

आइए जानते हैं फ्रिज की बदबू हटाने के कुछ असरदार घरेलू नुस्खे (Kitchen Tips For Fridge Smell)
1. कॉफी बीन्स या ग्राउंड कॉफी: एक छोटी कटोरी में थोड़ा कॉफी पाउडर या बीन्स डालकर फ्रिज में रखें. ये न सिर्फ बदबू को सोख लेते हैं, बल्कि हल्की-सी फ्रेश खुशबू भी देते हैं.
2. चारकोल (Activated Charcoal): ऐक्टिवेटेड चारकोल एक ताकतवर प्राकृतिक डिओडोराइज़र होता है. इसे भी एक कटोरी में डालकर फ्रिज में रखने से किसी भी तरह की गंध दूर हो जाती है.
3. ओट्स: थोड़े से ओट्स को एक बाउल में डालकर फ्रिज में रखें. ये भी गंध को सोखने में कारगर होते हैं.
4. वनीला एक्सट्रैक्ट: एक कॉटन बॉल को वनीला एक्सट्रैक्ट में डुबोकर फ्रिज में रख दें. इससे न सिर्फ बदबू खत्म होती है बल्कि फ्रिज में एक हल्की-सी मीठी खुशबू भी बनी रहती है.
Also Read This: Skin Care Tips: गर्मी में चाहते हैं निखरी हुई त्वचा ? तो Try करें आम पत्तों की ये Special Remedy…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें