मुक्तसर. पंजाब के मुक्तसर जिले के मलोट क्षेत्र के गांव अबुल खुराना में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने गुरदासपुर के कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा के ससुर और साले के खिलाफ भी FIR दर्ज की है। मृतक के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दविंदर सिंह (मुक्तसर साहिब), नछत्तर सिंह और रविंदर सिंह बब्बी को नामजद किया है।
आरोपी नछत्तर सिंह सांसद सुखजिंदर रंधावा के ससुर हैं, जबकि रविंदर सिंह उनका रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृतकों की पहचान विनय प्रताप सिंह बराड़ और उनके 25 वर्षीय बेटे सूरज प्रताप सिंह बराड़ के रूप में हुई है, जो गांव के एक प्रमुख जमींदार परिवार से ताल्लुक रखते हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, विनय प्रताप का गांव के एक व्यक्ति के साथ पुराना जमीन विवाद चल रहा था।

परिवार की शिकायत पर कार्रवाई
यह FIR मृतक विनय प्रताप सिंह बराड़ की बेटी साजिया बराड़ की शिकायत पर दर्ज की गई है। साजिया ने बताया कि यह पूरी घटना उनके रिश्तेदार दर्शन सिंह ने देखी थी। दरअसल, विनय प्रताप सिंह और सूरज प्रताप सिंह अपने खेतों का दौरा करने गए थे। इस दौरान, आरोपी दविंदर सिंह ने उनकी कार के सामने एक ट्रैक्टर खड़ा कर दिया। ट्रैक्टर पर एक अज्ञात व्यक्ति बैठा था, जिसने विनय प्रताप पर बेसबॉल बैट से हमला कर दिया। यह देखकर सूरज प्रताप अपनी कार में रखा बेसबॉल बैट ले आए। लेकिन, आरोपी दविंदर सिंह ने अपनी रिवॉल्वर से विनय प्रताप सिंह पर दो गोलियां और सूरज प्रताप सिंह पर दो गोलियां चलाईं। इसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
- 2027 की तैयारियां ? यूपी की सियासत में फिर हो सकती है मनोज सिन्हा एंट्री ? 2017 के चुनाव में सीएम पद के थे दावेदार
- IPL 2025: विराट कोहली ने LIVE मैच में कर दी ऐसी हरकत, पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर हुए नाराज़, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल
- पुलिस की जॉब छोड़ो और सिंगर बनो… यूजर्स के सुझाव पर ‘इंदौर लेडी कॉप’ ने दिया जवाब, कहा- मेरा लक्ष्य देश भक्ति-जन सेवा और गाना रुचि है…
- राहुल गांधी भारतीय हैं या नहीं? हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब
- निशिकांत दुबे के बाद अब रामदास अठावले ने सुप्रीम कोर्ट पर दिया बड़ा बयान, बोले- ‘हम शीर्ष न्यायालय का सम्मान करते हैं लेकिन…,’