Jagdanand Singh met Lalu Yadav: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू यादव से दिल्ली में मुलाकात की है. लालू यादव दिल्ली एम्स में इलाजरत हैं. जानकारी के अनुसार आज सोमवार को वह एम्स से डिस्चार्ज हो सकते हैं. दिल्ली में हुई जगदानंद सिंह से लालू की मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. बता दें की बीते साल नवंबर में हुए उपचुनाव के बाद से ही वह पार्टी से नाराज चल रहे हैं. उपचुनाव के बाद से अब तक वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भी नहीं पहुंचे हैं. वहीं, हालही में हुई महागठबंधन की बैठक में भी वह नजर नहीं आए थे.

राजद कार्यालय में हो सकती है वापसी

बता दें कि आगामी 15 मई से राजद का संगठन चुनाव शुरू होने वाला है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 5 जुलाई को होना तय है, तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन भी 15 जून को होना तय है. राजद नेतृत्व ने इसे गंभीरता से लेते हुए 25 अप्रैल को पटना में सभी जिलों के अध्यक्ष समेत निर्वाचन से जुड़े लोगों की बैठक बुलाई है. इस बीच दिल्ली में राजद सुप्रीमो लालू यादव से हुई जगदानंद सिंह की मुलाकात के बाद यह माना जा रहा है कि राजद दफ्तर में प्रदेश अध्यक्ष की वापसी हो सकती है.

आज एम्स से डिस्चार्ज होंगे लालू!

जानकारी के अनुसार लालू यादव अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. आज 21 अप्रैल को उन्हें दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज किया जा सकता है. बता दें कि बीते 2 अप्रैल को अचानक राजद प्रमुख का तबीयत खराब हो गया था, जिसके बाद उन्हें पहले पटना स्थित प्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उसी शाम उन्हें दिल्ली एम्स लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

इस दौरान कई नेताओं ने लालू यादव से दिल्ली एम्स में मुलाकात की और उनका हाल जाना. इनमें बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी शामिल थे. वहीं, दिल्ली दौरे पर तेजस्वी ने भी उनसे मुलाकात की थी. डॉ. की मानें तो, लालू यादव पहले से ही डायबिटीज के मरीज हैं. जिस वजह से उनके घाव को पूरी तरह सूखने में वक्त लग रहा है.

ये भी पढ़ें- राजद नेता चंद्रशेखर का विवादित बयान, मांझी को बताया पाखंडियों का बाप, कहा- आज उसी का जूठा पत्तल उठा रहे केंद्रीय मंत्री, जिसने…