कुंदन कुमार/पटना: राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रणविजय साहू ने कहा कि पार्टी द्वारा 29 अप्रैल को दानवीर भामाशाह जयंती समारोह मनाया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तेजस्वी प्रसाद यादव होंगे. पार्टी के सभी नेता इस कार्यक्रम में पूरे बिहार भर से सम्मिलित होंगे. बिहार में वैश्य समाज की लगातार हत्या अपराधियों द्वारा की जा रही है. ज्वेलरी शॉप में करोड़ों की लूट हो रही है. व्यवसायी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. 

‘नीतीश कुमार सुशासन का चोला पहने हुए है’

पूरे बिहार के वैश्य समाज को जोड़कर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की योजना पर काम चल रही है. नीतीश कुमार सुशासन का चोला पहने हुए है, नेता प्रतिपक्ष लगातार अपराधी बुलेटिन जारी कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं, बिहार की जनता उनसे सवाल कर रही है. बिहार के विकास के लिए नरेंद्र मोदी ने वादा किया था. 

‘महागठबंधन के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता है’

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दल तेजस्वी प्रसाद यादव को नेता मानते है. तेजस्वी प्रसाद यादव विपक्ष के नेता है, तो मुख्यमंत्री वही होंगे. जनता मालिक होती है और मुख्यमंत्री भी जनता तेजस्वी जी को ही बनाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को कुछ भी बोलने से महागठबंधन के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता है. 

जातीय समीकरण को मजबूत करने में लगी है पार्टी

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है, उससे पहले सभी राजनीतिक दल जातीय समीकरण को मजबूत करने में लगी है और इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रणविजय साहू भामाशाह जयंती मना कर साहू तेली समाज को एकजुट करने की कोशिश करेंगे. अब देखना यह है कि भामाशाह जयंती के बहाने ही राष्ट्रीय जनता दल तेली साहू समाज के कितने लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर पाती है. यह आने वाला समय बताएगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बूढ़ी गंडक नदी में 2 अलग-अलग जगहों पर डूबने से एक की मौत, दूसरे की तलाश जारी