Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में घोषणा की कि राज्य के 57,000 बिजली कर्मचारियों को अब ₹1 करोड़ तक का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा।

बिना किसी वित्तीय भार के बीमा सुविधा
इस बीमा योजना का प्रीमियम भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा वहन किया जाएगा। इससे राज्य सरकार या कर्मचारियों पर कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा। बीमा कवर में मृत्यु या स्थायी अपंगता की स्थिति में ₹1 करोड़, आंशिक अशक्तता पर ₹80 लाख तक का कवर और ₹10 लाख तक का सामूहिक जीवन बीमा शामिल होगा। अन्य आर्थिक सहायता और सुविधाएं भी इस योजना का हिस्सा हैं।
ऊर्जा कर्मियों की सुरक्षा सर्वोपरि: मुख्यमंत्री शर्मा
मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार बिजली कर्मियों की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। कठिन परिस्थितियों में कार्य करने वाले तकनीकी कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
यह योजना जयपुर, जोधपुर, अजमेर विद्युत वितरण निगमों, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम और उत्पादन निगम के कर्मचारियों पर लागू होगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने दो नए मोबाइल एप्स ‘जेईएन साइट वेरीफिकेशन एंड एस्टीमेशन ऐप’ और ‘सब स्टेशन मॉनिटरिंग ऐप’ भी लॉन्च किए। ये एप्स बिजली उपभोक्ताओं को पारदर्शी, सरल और तेज सेवाएं देने में मदद करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, “डिजिटल तकनीक के माध्यम से हम सेवाओं को पारदर्शी और प्रभावशाली बना रहे हैं। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल भारत’ विजन की दिशा में एक सशक्त पहल है।”
पढ़ें ये खबरें
- BJP Bank Balance: बीजेपी के बैंक बैलेंस में जबरदस्त बढ़ोतरी, जानें 2014 से पहले BJP के खाते में था कितना पैसा और पीएम मोदी के शासनकाल कितने हजार करोड़ का हुआ इजाफा?
- मंत्री राम कृपाल यादव ने सिवान में खाद दुकान का किया औचक निरीक्षण, कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त चेतावनी
- BMC चुनाव के सीट बंटवारे को लेकर एकनाथ शिंदे और BJP की अहम बैठक, ‘दोस्ती’ बनी रहे! यही बैठक में होगा तय
- टूट गई सालों पुरानी परंपरा… हलवाई की वजह से दिन भर भूखे रहे ‘ठाकुर जी’, मंदिर व्यवस्था पर उठे सवाल
- Nitish Cabinet Meeting: कैबिनेट से सात निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, रोजगार और आय बढ़ाने पर सरकार का फोकस, दोगुना रोजगार-दोगुनी आय


