चंडीगढ़। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर किए गए आतंकी हमले के बाद पंजाब में भी इसे लेकर अलर्ट जारी हुआ है। यहां पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं। खासतौर पर धार्मिक पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने डीजीपी गौरव यादव से सुरक्षा को लेकर चर्चा की है और सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएम मान ने आतंकी हमले के बाद सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद मीडिया कर्मियों से संक्षिप्त बातचीत की उन्होंने कहा कि इस हमले को कायराना बताया और कहा कि दहशत फैलाना आतंकियों का काम है लेकिन हमारी सुरक्षा एजेंसियां काफी मुस्तैद हैं। उन्होंने कहा कि आज सभी स्थलों की समीक्षा की गई है और जहां-जहां भी जरूरत है वहां पर इसे बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

मान के अलावा डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पाकिस्तान प्रॉक्सी वार लड़ रहा है। पंजाब देश की लड़ाई लड़ रहा है। हमने जम्मू कश्मीर पुलिस से भी संपर्क साधा हुआ है। यही नहीं, जम्मू के साथ लगने वाले जिलों में मुस्तैदी बढ़ा दी है। पुलिस प्रोएक्टिव होकर काम कर रही है। जम्मू के साथ लगने वाले जिलों में ऑप्रेशनल यूनिटों को बिठा दिया है।
- पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 5 बड़े फैसले : पाक नागरिकों के वीजा पर रोक, 48 घंटे में देश छोड़ने का अल्टीमेटम, सिंधु जल संधि पर लगाई रोक, जानें मोदी सरकार ने क्या-क्या निर्णय लिए…
- मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं… राज्यसभा सदस्य के सोशल मीडिया हैंडलर ने शादी के पहले लिखा पोस्ट, नर्मदा पुल पर मिली बाइक और चप्पल
- Bihar News: वेतन कटौती से नाराज महिला ई-रिक्शा ड्राइवरों ने निगम में लगाई गुहार, कहा- ‘समय पर वेतन नहीं, कटौती कर मिलता है भुगतान’
- ओडिशा में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक निर्धारित, राज्य मंत्रिमंडल ने संशोधन को दी मंजूरी
- पहलगाम में हुए हमले की अकाली तख्त ने की कड़ी निंदा, कहा – याद आई सीखो की मौत