चंडीगढ़। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर किए गए आतंकी हमले के बाद पंजाब में भी इसे लेकर अलर्ट जारी हुआ है। यहां पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं। खासतौर पर धार्मिक पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने डीजीपी गौरव यादव से सुरक्षा को लेकर चर्चा की है और सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएम मान ने आतंकी हमले के बाद सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद मीडिया कर्मियों से संक्षिप्त बातचीत की उन्होंने कहा कि इस हमले को कायराना बताया और कहा कि दहशत फैलाना आतंकियों का काम है लेकिन हमारी सुरक्षा एजेंसियां काफी मुस्तैद हैं। उन्होंने कहा कि आज सभी स्थलों की समीक्षा की गई है और जहां-जहां भी जरूरत है वहां पर इसे बढ़ाने के आदेश दिए हैं।

मान के अलावा डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पाकिस्तान प्रॉक्सी वार लड़ रहा है। पंजाब देश की लड़ाई लड़ रहा है। हमने जम्मू कश्मीर पुलिस से भी संपर्क साधा हुआ है। यही नहीं, जम्मू के साथ लगने वाले जिलों में मुस्तैदी बढ़ा दी है। पुलिस प्रोएक्टिव होकर काम कर रही है। जम्मू के साथ लगने वाले जिलों में ऑप्रेशनल यूनिटों को बिठा दिया है।
- युवा किसान ने महिला विधायक को सुनाई खरी-खोटी: पूछा- सड़क पर प्याज फेंकना पड़ रहा, आप क्या कर रही?
- प.बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी तीन साल बाद जमानत पर रिहा, स्कूल भर्ती घोटाले में हुए थे गिरफ्तार ; GF के घर से मिले थे 29 करोड़ कैश और सोना
- रफ्तार ने लगाया जिंदगी पर ब्रेक, दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की थम गई सांसें
- दिल्ली विस्फोट के बाद ओडिशा को कोई खतरा नहीं, राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था : कानून मंत्री
- खैरागढ़ महोत्सव : तीन साल बाद फिर सजेगी सुरों की महफिल, देश-विदेश के कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति…

