PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 24 अप्रैल को बिहार का दौरा करेंगे. वे मधुबनी जाएंगे और सुबह करीब 11:45 बजे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. वे 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे और इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे. गौरतलब है कि बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

पीएम मोदी करेंगे एनडीए का चुनावी शंखनाद

जानकारों की माने तो पीएम मोदी का यह बिहार दौरा केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक रणनीतिक कदम है, जो एनडीए के चुनावी अभियान को गति देने के लिए कई मायनो में अहम माना जा रहा है. यह केवल पीएम का दौरा नहीं बल्कि एनडीए का चुनावी शंखनाद भी होगा. दौरे पर पीएम मोदी बिहार को कई योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. ऐसे में विकास के मुद्दे और गठबंधन की एकता को दिखाने के साथ-साथ बिहार के मतदाताओं के बीच एनडीए की स्थिति को मजबूत दिखाने की होगी.

मिथिलांचल जीतने वाला करता है बिहार पर राज

मिथिलांचल और उत्तर बिहार की करीब 100 विधानसभा सीटें इस क्षेत्र में आती है. कहा जाता है कि इस इलाके में जीत हासिल करने वाला ही बिहार की सत्ता पर राज करता है. पिछली बार मिथिलांचल में महागठबंधन ने एनडीए को कड़ी चुनौती दी थी, लेकिन इसी क्षेत्र में वह काफी पीछे रह गए. जिस वजह से वह सत्ता में नहीं आ पाए. वहीं बीजेपी और जेडीयू ने शानदार कामयाबी हासिल करते हुए सत्ता में वापसी की. ऐसे में चुनाव से पहले मिथिलांचल में पीएम मोदी का होना और वहां से मिथिलांचल समेत पूरे बिहार के लिए बड़ी सौगात का घोषणा किया जाना एनडीए का मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा है.

मतदाताओं को साधने की होगी कोशिश

पीएम का यह दौरा क्षेत्रीय भावनाओं को साधने और भाजपा की पहुंच को मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है. इस दौरान पीएम मोदी सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दे को उठाते हुए मतदाताओं को एनडीए की तरफ साधने की कोशिश करेंगे. पीएम मोदी अपने संबोधन में पहलगाम आतंकी हमले, बिहार में राष्ट्रीय सुरक्षा और शासन जैसे मुद्दे को चुनावी चर्चा का हिस्सा बना सकते हैं, जिससे आने वाले चुनाव में एनडीए को फायदा हो सकता है.

महागठबंधन को घेरने की होगी कोशिश

विपक्षी महागठबंधन तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश कर रहा है. ऐसे में आज पीएम मोदी एनडीए की ओर से विपक्ष की रणनीति को काउंटर करने और हिंदुत्व, विकास और गठबंधन की ताकत जैसे मुद्दों को मजबूत करने का प्रयास करेंगे. पीएम मोदी लालू यादव के जंगलराज और भ्रष्टाचार जमीन के बदले नौकरी, चारा घोटाला जैसे मुद्दे को उठाते हुए राजद और महागठबंधन पर कड़ा प्रहार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: पहलगाम आतंकी हमले के बीच आज मधुबनी में होंगे PM मोदी, पूरे बिहार में हाई अलर्ट घोषित, सभी जिलों के SP को सतर्क रहने का निर्देश