शिखिल ब्यौहार, भोपाल। जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद मध्य प्रदेश में रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। स्टेशनों के अंदर और आसपास अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। संवेदनशील स्थानों की जांच और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हर जगह सामान और व्यक्तियों की जांच की जा रही है।
भोपाल के रेल एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि स्टेशनों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए स्टेशनों के अंदर और आसपास अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। यात्रियों और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाकर्मी और डॉग स्क्वॉड के साथ सभी संभावित स्थानों और संवेदनशील स्थानों पर जांच कर रहे हैं। रेल परिचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए पटरियों की निगरानी भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। हर जगह सामान और व्यक्तियों की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: MP में पहलगाम आतंकी हमले का विरोध: हिंदू संगठन और मुस्लिम समाज ने किया प्रदर्शन, पाकिस्तान-आतंकवाद का जलाया पुतला
आतंकी हमले में 27 की मौत
आपको बता दें कि मंगलवार (22 अप्रैल) को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से करीब 6 किलोमीटर दूर बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की। जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने पहले नाम पूछा और फिर गोलियों से भून डाला।
ये भी पढ़ें: ‘क्या कर रहे हैं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ?’, MP PCC चीफ जीतू पटवारी ने अजीत डोभाल पर उठाए सवाल, कहा- पठानकोट, ऊरी, पुलवामा और अब पहलगाम!
MP के LIC अफसर को भी मारी गोली
इस हमले में मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ सुशील कुमार नथानियल की भी जान चली गई। वहीं उनकी बेटी आकांक्षा के पैर में गोली लगी है। वे चार दिन पहले ही अपनी पत्नी जेनिफर का जन्मदिन मनाने के लिए बेटी आकांक्षा (30) और बेटे आस्टन (21) के साथ कश्मीर गए हुए थे। सुशील का परिवार वर्तमान में इंदौर के वीणा नगर में रहता है। वे मूल रूप से अलीराजपुर के जोबट के रहने वाले थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें